Categories: Allahabad

जीआरपी प्रयागराज ने पकडे दो शातिर चोर, लाखो के माल और नगदी बरामद

तारिक खान

प्रयागराज. पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज हिमांशु कुमार व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज रूपेश सिंह द्वारा रेल में बढ़ती चोरी की घटनाओ के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक रघुबीर सिंह थाना जीआरपी प्रयागराज के नेतृत्व में दिनांक 5/5/19 को रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न0 7/8 के पूर्वी तरफ शौचालय के पास से 02 शातिर चोर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 230 ग्राम नशीला डायजापाम पाउडर नजायज व 14 अदद मोबाइल टच स्क्रीन किमती 218500 व पीली धातु की ज्वेलरी कीमती 265000 व तीन पैकेट कपड़े कीमती 5000 रु0 बिभिन्न मुकदमे के चोरी के 15600 रु बरामद
पकडे गए अभियुक्तों का नाम क्रमशः मुकद्दर निषाद पुत्र स्व0 दुलारे निवासी चक गरीब दास का पूरा मामा भांजा थाना नैनी उम्र22 वर्ष जिला प्रयागराज, एवं गोलू भारतीय पुत्र श्याम बाबू भारतीय निवासी राजरूपपुर पुलिस चौकी के पास झोपड़ी थाना धूमनगंज उम्र 22 वर्ष जिला प्रयागराज है. उनके पास से पुलिस को कुल दस मामलो में वांछित माल बरामद हुआ है. अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी एवं मालबरामदगी के आधार पर 03 अलग से मुकदमा कायम किया गया है जो क्रमशः -मु0अ0स0-169/19 धारा 8/22 NDPS एक्ट से सम्बंधित 120 ग्राम नशीला पाऊडर डाइजापाम बनाम मुकद्दर उपरोक्त एवं मु0अ0स0 170/19 धारा 8/22 NDPS सम्बंधित 110 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम बनाम- गोलू भारतीया उपरोक्त तथा मु0अ0स0 171/19 धारा 411/414 बनाम मुकद्दर व गोलू भारतीया उपरोक्त है. दोनों के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी मिली कि गोलू के ऊपर कुल 8 तथा मुकद्दर के ऊपर कुल 7 अपराधिक मामले दर्ज है.

अभियुक्त गण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा ट्रेनो में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ मेल जोल बनाकर खाने पीने वाले चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर अचेत कर उनके मोबाइल पर्स व समान चोरी कर लिया जाता था. उक्त गिरफ़्तारी में एसआई राकेश कुमार राय चौकी इंचार्ज नैनी जीआरपी प्रयागराज, कृष्ण मोहन पांडेय, आरपीऍफ़ निरीक्षक शिवराम सरोज, का0 ललित कुमार सिंह, यशवंत राठौर एवं अबरार शामिल थे

aftab farooqui

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago