गौरव जैन
रामपुर. दिनांक 18-04-2019 थाना गंज रामपुर को नाजिम पुत्र नन्हे शाह निवासी मोहल्ला घेर रहमत खां फकीरों वाली फाटक थाना गंज रामपुर के भाई मासूम अली उर्फ नन्हा की हत्या के संबंध में थाना गंज में मुकदमा अपराध संख्या 302/19 धारा 302 भादवि बनाम बब्बू आदि 4 नफर पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना गंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता
वसीम पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला घेर रहमत खां फकीरों वाला फाटक थाना गंज, बब्बो पत्नी मासूम उर्फ नन्हा निवासी मोहल्ला घेर रहमत खां फकीरों वाला फाटक थाना गंज, रामपुर है
अभियुक्त के पास से आलाकत्ल एक अद्द नाजायज चाकू, खून लगे कपडे, 02 मोबाईल बरामद हुए।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक मासूम अली उर्फ नन्हा मेरा सगा साला था। उसकी पत्नी बब्बो व मेरे बीच करीब एक साल से अवैध संबंध थे, हमारे सम्बंधों की जानकारी अब से करीब 07-08 महीने पहले मेरे साले मासूम अली उर्फ नन्हा को हो गई थी। इस वजह से वह अपनी पत्नी बब्बो को काफी परेशान करता था, मैंने बब्बो को बात करने के लिए फोन व सिम खरीद कर दिया था। इसी फोन से बब्बो से मेरी बातचीत होती थी।
उसने बताया कि मैं और मेरे तीन साले शादी विवाह में खाना बनाने का काम करते हैं। मौका देख कर मैं बब्बो से मिल लेता था। घटना से करीब एक सप्ताह पहले मासूम अली उर्फ नन्हा काम पर गया हुआ था। बब्बो ने मुझे फोन करके बुलाया था, जैसे ही मैं बब्बों के घर से बाहर निकला तभी मेरा साला मासूम अली उर्फ नन्हा आ गया था, इसके बाद मासूम ने अपनी पत्नी बब्बों के साथ मारपीट की थी और बब्बो अपने पति को रास्ते से हटाने का दबाव बनाने लगी। इसलिए हमने योजना बनाकर, मैने मासूम अली उर्फ नन्हा की चाकू से वार कर हत्या कर दी तथा भागते समय मैने खाली पड़े प्लॉट में पड़े कूड़े के ढेर में चाकू और पहनी हुई जींस की पैंट एवं शर्ट जिस पर खून लगा हुआ था को उतारकर छुपा दिया था। पुलिस को मेरे ऊपर शक हो गया था इसलिए मैं पुलिस से बच कर भागने वाला था कि मुझे पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-302/19 धारा 302 भादवि तथा मु0अ0सं0-322/19 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के अन्र्तगत कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम नरेंद्र त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना गंज, मुस्तकीम अली अपराध थाना गंज,उप निरीक्षक रईस अहमद, आरक्षी 937 रोहित कुमार,आरक्षी 1135 कपिल कुमार,आरक्षी चालक रविन्दर कुमार शामिल रहें। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा उक्त घटना के अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 05 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…