Categories: Lakhimpur (Khiri)

नीलगाय से बाइक टकराने से चालक की मौत

फारुख हुसैन

निघासन-खीरी । नील गाय से बाइक टकराने से  बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई।
बाइक पर सवार मृतक की पत्नी और बेटा घायल हो गया। तीनों लोग निघासन
क्षेत्र के गांव करमू पुरवा से अपनी ससुराल सिंगाही जा रहे थे। ‌
निघासन क्षेत्र के गांव करमू पुरवा निवासी तौफीक खां अपनी पत्नी मीना,
बेटे अरसद को बाइक पर बैठाकर सिंगाही निवासी फकीरा के यहां ससुराल जा रहे
थे। तकिया पुरवा के पास सड़क किनारे लगे जंगल से एक नील गाय पश्चिम से
पूरब की ओर तेजी से सड़क पार कर रही थी। बाइक नील गाय से टकरा गई, जिससे
वह तीनों गिर गए। सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही तौफीक की मौत हो
गई। अरशद का हांथ टूट गया और मीना चोट लगने के कारण घायल हो गई।

निघासन-खीरी । रकेहटी में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। आग में नगदी समेत
करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाते समय गृहस्वामी
झुलस गया, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

कस्बा निवासी इस्लाम  और जाबिर पिता पुत्र हैं। इस्लाम की पत्नी गुडिया
ने रोजदारों के लिए बुधवार की सुबह सहेरी के समय खाने की सामग्री आदि
बनाकर सबको खिलाया था। उसके बाद सभी लोग सो गए। करीब साढ़े पांच बजे
चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग से पूरा घर जलने लगा। आग की लपेटे लगने से
परिवार के सदस्य जाग गए और किसी तरह से घर से दूर जा खड़े हुए। इसी बीच
घर का सारा सामान जलता हुआ देखकर 40 वर्षीय जाबिर घर के अंदर घुसकर सामान
निकालने लगा। सामान निकालते समय वह झुलस गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी
में भर्ती कराया गया। आग पर किसी तरह से ग्रामीणों ने काबू पा लिया।

निघासन-खीरी । मुनीम के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 2.40 लाख रुपये लूटने के
मामले में पुलिस 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद वह अंधेरे में
हांथ-पांव मार रही है। इस मामले में पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को हिरासत
में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर एजेंसी प्रोपाइटर ने पुलिस पर  कस्बे के
सिंगाही रोड़ स्थित जेके शाक्य इंडेन गैस गोदाम पर बीते मंगलवार को करीब
एक बजे बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश आए और गैस सिलिंडर लेकर आए और मुनीम
जितेंद्र से सिल‌िंडर मांगा। जितेंद्र ने पर्ची देने को कहा। पर्ची देने
के बहाने पीछे बैठे एक बदमाश ने जेब में हांथ डाला और उसमें ‌से मिर्ची
पाउडर उसके आंखों में झांककर रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग निकले। इस
मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन अभी
तक वह लुटेरों का पता लगाने में नाकाम रही है।

aftab farooqui

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

2 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

6 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

7 hours ago