फ़ारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी पिरथीपुरवा चौराहे पर चल रहे अहमदिया नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बम्हनपुर ने पलिया को आठ विकेट से हराकर ट्राफी जीत ली। खराब शुरूआत करने वाली पलिया की पूरी टीम चौदह ओवर में 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। विजेता टीम को आयोजकों ने इक्यावन सौ रुपए का नकद पुरस्कार और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को इकतीस सौ रुपए नकद व ट्राफी दी गई। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शाहरुख को मैन ऑफ द सीरीज तथा झुनझुन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। रविवार को हुए फाइनल मैच में टास जीतकर बम्हनपुर टीम ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। पलिया टीम की शुरुआत ही खराब रही। उसका पहला विकेट मात्र आठ रन पर गगन के रूप में गिरा। गगन महज दो रन बना पाए। इसके बाद 14 रनों के स्कोर पर सात रन बनाने वाले जितेंद्र का दूसरा विकेट गिरा। 17 रन पर पलिया के तीन विकेट गिर चुके थे।
पलिया की तरफ से अमरपाल ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। शैलेश ने 12 तथा शाहरुख ने 22 रन जोड़े। चौदह ओवर में 115 रन बनाकर पलिया टीम आल आउट हो गई। बम्हनपुर टीम के गेंदबाज सुजाउद्दीन ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट और गुंजन व कबीर ने दो-दो विकेट चटकाए। 116 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी बम्हनपुर की भी शुरूआत खराब रही। बारह रन पर उसके दो विकेट गिर गए। बाद में नीरज और झुनझुन ने लड़खड़ाती टीम को संभाला। नीरज के 45 तथा झुनझुन के 52 रनों की बदौलत बम्हनपुर ने 15.2 ओवर में आठ विकेट से मैच जीत लिया। झुनझुन मैन ऑफ द मैच और शाहरुख मैन ऑफ द सीरीज बने। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य सहित निसार अली, मोइन रजा, नाजिम रजा तथा कलीम आदि तमाम दर्शक मौजूद थे
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…
सबा अंसारी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…