तारिक खान
अभिनेता से नेता बने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर बुधवार को
प्रयागराज के मुस्लिम बाहुल्य इलाके रोशनबाग में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। मंसूर पार्क के बाहर बने मंच पर पहुंचने के लिए राजबब्बर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मंच पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ होने और अफरा-तफरी देखकर राजबब्बर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। राजबब्बर जब मंच पर पहुंचे तो देखा कि सभी छुटभैय्या नेता मंच पर खड़े हैं और किसी दूसरे के खड़े होने की कोई गुंजाइश तक नहीं हैं। राजबब्बर ने पहले अपने लिए मंच पर जगह बनायी। फिर उन्होंने माइक निकालकर अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने जनता से भी मंच पर खड़े सभी नेताओं को पहचानने को कहा और ये हिदायत दी कि जितने कार्यकर्ता खुद को बड़ा नेता समझते हुए मंच पर चढ़े हुए हैं, वह चुनाव के बाद सभी के बूथों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले वोटों का हिसाब लेंगे। फूलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस और अपना दल कृष्णा पटेल गुट के प्रत्याशी पंकज निरंजन के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे राजबब्बर ने कांग्रेसियों को मंच से ही फटकार लगायी। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं तक का नाम लेकर उन्हें मंच पर ही बैठ जाने तक को कह दिया।
राजबब्बर की नाराजगी के बाद पार्टी के ज्यादातर पार्टी पदाधिकारी मंच से उतर गए। लेकिन उसके बाद भी छुटभैय्या नेता मंच पर ही डटे रहे। जिसके बाद राजबब्बर ने अपना सम्बोधन शुरु किया। लेकिन गर्मी की वजह से जनसभा में भीड़ कम होने और कार्यकर्ताओं की धमाचौकड़ी के बीच राजबब्बर ने बमुश्किल 12 मिनट ही भाषण दिया। उन्होंने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए जहां कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने और राहुल गांधी को पीएम बनाने की अपील की। तो वहीं संसद के आखिरी दिन पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनने की बधाई देने वाले समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बगैर उन पर भी तंज कसा। राज बब्बर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हिन्दू और मुसलमानों दोनों को डरा कर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कौन देश भक्त है और कौन नहीं है इसका सर्टिफिकेट भाजपा से लेने की किसी को जरुरत नहीं है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…