Categories: Allahabad

आमने सामने बाइक की टक्कर से एक की मौत व अन्य घायल

तारिक खान

सोरांव ….प्रयागराज थाना क्षेत्र सोरांव के कल्याणपुर मार्ग पर सिकरान मोहल्ला के समीप लगभग 4:बजे आमने सामने जोरदार बाइक की भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौके पर मौत व अन्य तीन बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस घायलों के उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां दो घायलों की स्थिति नाजुक देखकर उन्हें रेफर कर दिया गया व एक युवक का प्राथमिक उपचार करके उसे डिस्चार्ज कर दिया गया जानकारी के अनुसार उ क्त थाना क्षेत्र के सि क रा न गांव के समीप लगभग 4:बजे हरमडिला गांव से जा रहे रवि पटेल 21 छोटा भाई राज पटेल 16 व उसकी बहन रश्मि पुत्र ओमप्रकाश थाना सोरांव पसिया पुर अपने पैतृक गांव जा रहे थे उसी समय कल्याणपुर की ओर से अनिल कुमार पुत्र गंगाराम 26 की बाइक से जोरदार टक्कर हो जाने के कारण रवि पटेल बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जहां उसका छोटा भाई राज पटेल वाहन रश्मि दोनों घायल होकर गिर पडे साथ ही अनिल कुमार भी बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएससी ले जाया गया जहां रश्मि व अनिल कुमार की हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया जबकि राज का प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया गौरतलब है कि जिस जगह पर दुर्घटना के दौरान रवि पटेल की मौत हुई है ठीक उसी जगह पर होली के दिन ही दुर्घटना में एक की मौत हो चुकी है

जिससे उक्त स्थान पर ब्रेकर के लिए ग्रामीणों द्वारा जोरदार मांग किया गया है जहां शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर औपचारिकता पूरी करते हुए सीएससी से थाने ले जाते समय जहां ग्रामीणों व परिजनों द्वारा काफी देर लोक नोक झोंक भी होता रहा काफी देर के बाद मामला को समझा बुझाकर किसी तरह से शव को पीएम के लिए भेजा गया है

aftab farooqui

Recent Posts