Categories: Allahabad

प्रयागराज मे मा. प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा प्रबन्धों के लिए प्रशासन ने की व्यापक तैयारी

तारिक़ खान

09 मई को सायं 05 बजे प्रयाराज मे होने वाली एक राजनैतिक रैली में मा. प्रधानमंत्री जी के आगमन पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

दिनांक 09 मई 2019 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की एक रैली में मा. प्रधानमंत्री के सम्भावित आगमन पर प्रयागराज प्रशासन ने सुरक्षा एवं यातायात सम्बन्धी तैयारियां पूरी कर ली है। इस सम्बन्ध में आज 07 मई 2019 को मा. प्रधानमंत्री के आगमन एवं सुरक्षा की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल तथा एडीजी श्री एस.एन. साबत ने तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था सम्बन्धी विभागों की बैठक की।
गौरतलब है कि 09 मई 2019 को प्रयागराज के परेड़ ग्राउण्ड में सायं 05 बजे आयोजित राजनैतिक रैली में मा. प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना प्रशासन को प्राप्त हुयी है। मा. प्रधानमंत्री प्रयागराज आगमन पर उनके बमरोली एयरपोर्ट से परेड ग्राउण्ड तक जाने तथा परेड ग्राउण्ड से बमरोली एयरपोट तक वापस आने तक की सुरक्षा एवं व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों पर बारीकी से विचार-विमर्श किया गया। सायं 05 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री के आगमन दौरान यातायात नियंत्रण पर बैठक मं विस्तार से चर्चा की गयी। मण्डलायुक्त ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को यह स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री के आगमन पर यातायात योजना इस तरह निर्धारित की जाय कि आम शहरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक मे कुम्भ के दौरान बने फ्लाईओवर पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी तथा मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि कुम्भ के दौरान बने फ्लाईओवर पर समन्वय बनाकर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय जिससे नगरीय यातायात सुगम हो सके।

aftab farooqui

Recent Posts