अंजनी राय
बलिया: लोकसभा क्षेत्र बलिया के व्यय प्रेक्षक आनन्द कुमार ने बुधवार को बैरिया विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर अनुवीक्षण टीमों के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम व अन्य टीमें अपना कार्य करते हुए पाई गई। उन्होंने टीमों को अपने कार्य के प्रति हमेशा सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि जगह बदल-बदल कर वाहनों की जांच करते रहें। वहीं सहायक व्यय प्रेक्षक रंजीत कुमार को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र की समस्त टीम के कार्यों पर नजर बनाए रखें। साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत कराते रहें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
व्यय प्रेक्षक सबसे पहले दयाछपरा गए और वहां फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी प्रभात कुमार सिंह व सहायक व्यय प्रेक्षक से जरूरी पूछताछ की। इसके बाद चांददियर पुलिस चौकी के पास मौजूद एसएसटी (स्टेटिक निगरानी टीम) बैरिया के प्रभारी उमेश सिंह से उनके कार्य संबंधी जानकारी ली। साथ ही सभी प्रकार के अभिलेखों को देखा। निरीक्षण के बाद उन्होंने बैरिया तहसील में एसडीएम विपिन जैन व उमेश कुमार के साथ बैठक कर कर व्यय प्रबंधन और रैली, वाहन, नुक्कड़ सभा आदि की अनुमति से संबंधित पूछताछ की। उन्होंने कहा कि इस पर भी नजर बनाए रखें की अनुमति में दिए गए शर्तों के अनुसार ही कोई रैली, सभा या अन्य कार्यक्रम हों। वापसी के दौरान व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने हल्दी में स्टेटिक सर्विलांस टीम के प्रभारी सुखराम से पूछताछ की और व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…