अंजनी राय
बलिया : रमजान और ईद को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी भवानी सिंह खगांरौत ने सभी एसडीएम, सीओ, बीडीओ के साथ सभी नगर निकाय के ईओ, विद्युत विभाग, जल निगम के अधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि रमजान के दौरान जिले में बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए।
अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने लोकल फाल्ट से बाधित होने वाली बिजली आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से ठीक कराने और शहर में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान निकालने के लिये नगर मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम बनाने की बात कही।
समाजसेवी शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि रमजान की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद मूसा अली इस्लाम ने मिश्र से अल्लाह के आदेश पर किया था। खुद को खुदा के साथ जोड़ने, शबाब हासिल करने के लिये रोजा रखने वाले रोजेदारों की खिदमत करने वाले को भी पुण्य मिलता है ।
बैठक में समस्त थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि त्योहार पंजिका को अपडेट रखें। इस बात का विशेष ख्याल रहे कि कहीं भी कोई नई परंपरा शुरू ना हो। बैठक में सिकन्दर खाँ, अफसर आलम ने भी सुझाव दिए। बैठक में सभी एसडीएम, सीओ, एसओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…