उमेश गुप्ता
विना रेडियम के बना स्पीड ब्रेकर पर हुयी घटना
पुलिस स्कोड टीम की वाहन, जैमर वाहन से भिड़ी
बिल्थरारोड (बलिया)। देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गाजीपुर से कुशीनगर के लिए जा रही एसपीजी टीम के अधिकारी संजय सिंह (42) सहित एक अन्य सदस्य विजय राज (30) अपने ही जैमर वाहन नं. डीएल 2सी ए2 1943 में पुलिस स्कोड की वाहन नं. यूपी 61 जी 0434 द्वारा पीछे से भिड़ जाने से बुरी तरह चोटिल हो गये। घटना शनिवार की देर रात करीब 10.30 बजे बिल्थरारोड-नगरा मार्ग पर मोहम्मदपुर अंधा मोड़ के पास बने स्पीड ब्रेकर पर हुआ। घटना के तत्काल बाद सूचना पर 100 डायल पुलिस के अलावे नगरा थाने के कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय सदल बल पहुंच गये और तत्काल वहां से 108 एम्बुलेंस वाहन से उपचारार्थ दोनों चोटिल जवानों को सीएचसी सीयर में दाखिल कराया। इस घटना में पुलिस स्कोट वाहन का अगला व जैमर वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर से एसपीजी के जवानों की टीम एक सूमों वाहन में सवार होकर कुशीनगर के लिए चल दिये थे सूमो के आगे पीएम सुरक्षा में लगी जैमर युक्त वाहन आगे-आगे चल रही थी कि नगरा से आगे बढ़ने के बाद मोहम्मद पुर मोड़ के पास हैबी स्पीड ब्रेकर बना हुआ था। ब्रेकर पर रेडियम इन्डीकेशन के अभाव में जैमर वाहन चालक ने अचानक ब्रेकर देख जैमर वाहन का ब्रेक लिया कि पीछे-पीछे आ रही एसपीजी सुरक्षा टीम की वाहन जैमर वाहन में भिड़ गयी। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। रात्रि का वक्त होने के नाते वहां तत्काल 100 नम्बर की पुलिस सहित नगरा थाने के कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये। नगरा कोतवाल की सूचना पर उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने अपने चौकी प्रभारी सीयर योगेन्द्र सिंह सहित सीएचसी पर समुचित उपचार सुलभ कराने के लिए भी सदल बल पहुंच गये। अस्पताल परिसर पुलिस छावनी के रुप में तब्दील हो गया था। फिर क्या था चिकित्सक डा0 अस्लम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चोटिल लोगों को हायर सेन्टर के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। चिकित्सा रिकार्ड के अनुसार अधिकारी संजय सिंह की दाहिनी बांह जहां टूट गयी है वहीं विजयराज को सिर व चेहरे पर गम्भीर चोटे आयी हैं। नगरा थाने के कोतवाल ने एसपीजी के सतीश चन्द यादव की तहरीर पर इस घटना की इन्ट्री अपने जीडी में अंकित की है।
खुल गयी विभागीय पोल
बिल्थरारोड (बलिया)। रेडियम युक्त स्पीड ब्रेकर के अभाव ने देश के प्रधान मंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी टीम के एक अधिकारी व एक सदस्य चोटिल हो गये। इससे विभागीय लापरवाही खुल कर उजागर हो गयी। काश ! सम्बन्धित विभाग के अधिकारी यदि रेडियम से स्पीड ब्रेकर का इन्डीकेशन बनवाये होते तो शायद यह घटना न होती। अब यह सामान्य सी सोच पर विचार किया जा सकता है कि प्रतिदिन कितने लोग चोटिल होते होगें। सूचना तो यह भी है कि जनपद में किसी मार्ग पर रेडियम युक्त स्पीड ब्रेकर नही हैं। कितने ब्रेकर तो अनावश्यक भी बनाये जा चुके है। अब देखना है कि विभाग कितना चैतन्यपूर्ण तरीके से सुरक्षा का कदम उठाता है। विभाग तो इतना लापरवाही पूर्ण रवैया अपना रहा है कि जंगली खर पतवारों से सड़क सहित सड़क की पटरी तक ढक चुकी है।
फारुख हुसैन डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने डॉ। मनमोहन सिंह के…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी की मशहूर मार्किट दालमंडी में आज दालमंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों…
मो0 कुमेल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर बढ़ते विवाद के…
ईदुल अमीन डेस्क: भूटान नरेश जिग्मे ख़ेसर नामग्याल वांगचुक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह…
आफताब फारुकी डेस्क: गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक…
तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…