Categories: UP

दो पक्षों में जमकर चले राड व डण्डे, तीन घायल

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के बेदपुर गांव में सोमवार की सुबह रास्ता विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने होकर लोहे का राड व लाठियां चलाने लगे । इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में भर्ती कराया गया । जहां दो लोगों की हालत नियंत्रण से बाहर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेदपुर गांव में सोमवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते आपस में दो पड़ोसी और परिवारिक पक्ष आमने सामने होकर राड व लाठी डंडा चलाने लगे । जहां मारपीट की घटना में एक पक्ष के लालचंद गुप्ता 60 वर्ष व उनके पुत्र 28 वर्षीय जितेंद्र तथा 15 वर्ष की पुत्री चंदू नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गये। पास पड़ोसी और परिजनों द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल महाराजा चेत- सिंह में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो की हालत गंभीर बताई गई है।

aftab farooqui

Recent Posts