संजय ठाकुर
घोसी /मऊ जनपद के घोसी मीडिया मंच के तत्वावधान में गुरुवार को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर घोसी तहसील के सभागार में तहसीलदार घोसी ओपी पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्रम सौंप कर सम्मानित किया गया । अंत में पुलवामा के शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें ।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक जायसवाल ने कहाकि पत्रकार समाज का आईना होता है । वह अपने कलम के माध्यम से समाज के अच्छाइयों एवं बुराइयों को सामने लाता है। जिससे उसका समाधान आसानी से हो जाता है ।
विशिष्ठ अतिथि विभागाध्यक्ष पत्रकारिता व संचार विभाग डीसीएसके पीजी कालेज मऊ डाक्टर सुरेश प्रताप सिंह दीक्षित ने कहाकि आज पत्रकारिता चुनौतियों से जूझ रहा है । ग्रामीण पत्रकारिता को समाज के मूलभूत सुविधाओं सड़क , बिजली पानी को ध्यान में रखकर करनी चाहिए । जिसे गांवों की संख्या का पलायन रुके । आपकी पत्रकारिता ईमानदारी के साथ ही निष्पक्ष होनी चाहिए । पत्रकरिता संघर्ष एवं समर्पण है । आत्मा की आवाज पत्रकारिता है । समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास्तव , अरविन्द राय , सुदर्शन कुमार , जगदीश सिंह ,राजमणि शर्मा , दीनानाथ दुबे को स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्रम सौंप कर सम्मानित किया गया । समारोह में अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार घोसी ओपी पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कहाकि पत्रकारिता सही दिशा में होनी चाहिए । गरीबों की आवाज बननी चाहिए । जिससे उसकी मदद हो सके। अंत में दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की गयी । इस अवसर पर शन्नू आज़मी , जयप्रकाश यादव , आफताब अहमद , ऋषि राय , अजहान आलम , बन्ने खान , रुपेन्द्र भारती , अरुण पाण्डेय , दिनेश चौधरी , हरिनाथ पाण्डेय , मुजफ्फर इस्लाम , प्रेमचंद गुप्ता ,कमलनारायण सिंह , शहाबुद्दीन , रहमान चिश्ती समाज सेवी अरविंद पाण्डेय , मनोज सिंह , अनिल कुमार मिश्र, घोसी तहसील बार एसोसिशन के मंत्री जयहिंद , अमिरुद्दिन , राजेश सिंह आदि उपस्थित रहें । संचालन शन्नू आजमी ने किया ।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…