Categories: Mau

मजिस्ट्रेट चेकिंग से रेल यात्रियो में मचा हड़कंप,बिना टिकट 29 यात्री पकड़े

कमलेश कुमार

अदरी (मऊ)इंदारा जंक्शन से लेकर मऊ जंक्शन तक रेलगाड़ियों में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। मजिस्ट्रेट चेकिंग की भनक लगते ही बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अफरा-तफरी मची रही। इंदारा स्टेशन पर कई ट्रेनों में टिकट चेकिंग की कार्रवाई के बाद कुल 29 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के सामने ट्रायल पेश किया गया। फाइन भरने पर जहां यात्रियों को छोड़ दिया गया, वहीं लगभग 28 हजार 690 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

डीसीआइ शरनाम सिंह मीणा के नेतृत्व में शु्क्रवार की सुबह इंदारा व मऊ जंक्शन पर टिकट तलाशी अभियान शुरू किया गया। इंदारा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट बस देख व मजिस्ट्रेट चेकिंग की भनक लगते ही बुकिंग खिड़कियों पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई। उधर, बिना टिकट प्लेटफार्म पर अपने प्रियजनों को पहुंचाने आए लोगों को भी जब इस बात की भनक लगी तो वे भी आनन-फानन में प्लेटफार्म छोड़ दिए। वहीं कुछ लोग टिकट खिड़कियों पर प्लेटफार्म टिकट की मांग करते भी नजर आने लगे। कुछ घंटे के बाद यही अभियान मऊ जंक्शन पर चला। चेकिंग टीम के पहुंचते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। बिना टिकट यात्री इधर-उधर भागने लगे। तलाशी के बाद टिकट निरीक्षकों ने 29 से अधिक यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा, जिन्हें बाद में मजिस्ट्रेट विजय कुमार सिंह के समक्ष पेश किया गया।

जुर्माना भरने पर सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया, लगभग 28 हजार 690 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई के बाद जिले के छोटे स्टेशनों और हाल्ट पर भी टिकट लेने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई। इंदारा में चेकिंग अभियान टीम ने इंटरसिटी एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, बलिया शाहगंज पैसेंजर, शाहगंज से बलिया सवारी गाड़ी, वाराणसी से भटनी सवारी गाड़ी तथा कृषक एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया। इस अवसर पर सीटीआइ अनूप कुमार, पुखराज मीणा, सुनील सिंह, राम प्रभाव यादव, संजय, आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर राय, राजेश राय व जीआरपी के जवान आदि शामिल थे।

aftab farooqui

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

9 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

10 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

10 hours ago