आसिफ रिज़वी
मऊ, 08 मई 2019 – पोषण मिशन के विभिन्न घटकों में से एक महत्वपूर्ण घटक व्यवहार संचार परिवर्तन करना है। शासन के निर्देश पर पोषण के मुद्दे पर समाज में जागरूकता लाने के लिए समुदाय आधारित गतिविधियों का आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संचालन किया जाना है।
इस क्रम में बुधवार को जनपद के परदहा ब्लॉक अंतर्गत रैनी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरी दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य सेविका और आशा कार्यकर्ताओं ने गांव की किशोरियों को बुलाकर उनका वजन नाप आदि लिया और उन्हें खानपान में पोषण युक्त आहार तथा माहवारी स्वच्छता आदि की जानकारी दी।
मुख्य सेविका गीता तिवारी ने बताया कि परदहा ब्लाक के विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों रैनी, बनोरा, बैजापुर, काशिमपुर, बरलाई, बारहसिंघा के क्षेत्र की आंगनबाड़ी और पोषण सखी मंजू यादव, वंदना पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, मालती, बिंदु आदि ने गावों की किशोरियों को केंद्र तक लाई और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
गीता तिवारी ने बताया कि किशोरी दिवस पर बाल विकास और पुष्टाहार विभाग द्वारा जो प्रमुख गतिविधियां तय की गयी हैं। उसी के आधार पर हर किशोरी का हेल्थ कार्ड जारी करना, 11 से 14 वर्ष की सभी किशोरियों की ऊंचाई व वजन की माप करना और खून की जांच शामिल हैं। इस कार्य में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम की पूरी मदद ली जाती है। किशोरियों को उनके हीमोग्लोबिन के स्तर को बताने के साथ ही उसे उनके कार्ड में भी दर्ज किया जाता है
इस मौके पर गर्भवतियों को गर्भावस्था के दौरान लेने वाले पोषाहार का सही ढंग से इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई। इस दिवस पर खून की जांच रिपोर्ट के आधार पर किशोरियों को एनीमिया से बचने के लिए आयरन की गोलियों के सेवन और खान-पान संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गयी।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…