Categories: Mau

प्रधान की गोली मारने वाले चार शूटर गिरफ्तार

आसिफ रिज़वी

मऊ जनपद के सरायलख्नसी थाना क्षेत्र के बबुआपुरा गाव के ग्राम प्रधान को अज्ञात बदमाशो ने सुबह के चार बजे गोली मारकर घायल कर दिया था । प्रधान को गोली मारने की घटना से पूरे इलाके में दहसत का माहौल गया था । ग्राम प्रधान को गोली मारने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशो को गिरफ्तार करने काम किया है । स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरीडीह इलाके के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार बदमाशो के पास तीन अवैध असलहा , जिन्दा कारतूस और एक बाइक को बरमाद करने काम किया है । घटना के बाद ग्राम प्रधान विनोद यादव को उनके परिजन और गाव के लोगो ने आनन फानन में इलाज के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान गम्भीर हालत को देखते डाक्टरो ने ग्राम प्रधान को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया । मामले में पुलिस ने आज बडा खुलासा करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार करने काम किया है ।

ग्राम प्रधान को गोली मारने वाले बदमशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार बदमाशो से पुछताछ के दौरान बताया का ग्राम प्रधान से जमीन को पट्टा कराने के लिए विवाद हुआ था । जिसको ग्राम प्रधान ने पट्टे की जमीन को खारिज करा दिया था । जिसमें गाव के रहने वाले वृजनाथ यादव से उनका इसी मामले को लेकर विवाद था । क्योकि पूर्व प्रधान गाव की सरकारी जमीन को अवैध रुप से वृजनाथ को पट्टटा कराने का काम था । लेकिन जब गाव में विनोद यादव ग्राम प्रधान हुए थे इन्होने उस जमीन को खारिज कराने का काम कर दिया था जिसको लेकर कई बार विवाद हुआ । एक जमीन का विवाद तो दूसरी तरफ चुनावी रंजिश को लेकर मामला तूल पकडता गया और वृजनाथ यादव ने अपने कुछ साथियो के साथ में मिलकर ग्राम प्रधान की हत्या करने के लिए लगातार रैकी करते रहे है । जब ग्राम प्रधान 1 मई को तिलक समारोह से लौट कर वापस घर पहूँचे घर के बाहर सो रहे थे तो उसी समय में वृजनाथ यादव अपने साथ तीन साथियो को लेकर बाइक पहूँचे और ताबततोड फायरिगं कर दिया । जिससे ग्राम प्रधान गम्भीर रुप से घायल हो गया ।


अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा गाव के रहने वाले वृजनाथ यादव ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जमीन का पट्टा करा लिया था जिसको विनोद ने खारिज करवाने का काम किया इसके अलावा पूछताछ के दौरान चुनावी रंजिश भी समाने निककर आयी है जिसकी वजह से ग्राम प्रधान को गोली मारने का काम किया गया है । गिरफ्तार बदमाशो में वृजनाथ यादव जो ग्राम विनोद यादव के घर के रहने वाले है उसका साथी अतीश कुमार निवासी भुजही थाना मोहम्मदाबद गोहाना , जनपद मऊ,सुनीश कुमार उर्फ करिया निवासी रसूलपुुर बेयहवा थाना मुबारकपुर, जनपद आजमढ, प्रदीप कुमार  निवासी भुजही थाना मोहम्मदाबद गोहाना का रहने वाले  है इनके पास तीन अवैध तमचाँ कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । गिरफ्तार बदमाशो को जेल भेजने काम किया जा रहा है ।

aftab farooqui

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

2 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

2 hours ago