आसिफ रिज़वी
मऊ। देश में निर्वाचन आयोग, मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिये सभी कदम उठा रही है जिसमें मतदान के दिन कोई भी दिव्यांग मतदाता न छुट पाये। इसके लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन सातवें आखिरी चरण 19 मई को मतदान के लिए जिन भी मतदान स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है उन्हें मतदान केन्द्रों तक लाने एवं वापस ले जाने हेतु एंबुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश, जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है। यह जानकारी मऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने दी है।
सीएमओ ने बताया कि इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा निर्देशित किया गया कि सदर विधानसभा के अंतर्गत जिन मतदान स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है ऐसे मतदान स्थलों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि सभी मतदान स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और दिव्यांग मतदाताओं का मतदान बिना किसी परेशानी के कराया जा सके।
मऊ सदर विधानसभा में केंद्र, जू० हा० स्कूल खालिशपुर में दिव्यांग मतदाता 77, प्रा० पा० इटोरा में 56, प्रा०पा० पीपरसाथ में 50, 177 जू० हा० स्कूल गाड़ा में 39, शिवनाथ म०वि० सिधवल में 37, प्रा०वि० मखना में 37, डी०ए०वी० इं० का० पुराबल्ली में 32, म०के० मलिक ताहिरपुरा में 23, पंचायत भवन मुबारकपुर में 30, म० तालिमुद्दीन खीरीबाग़ में 30 दिव्यांग मतदाता हैं। इन सभी को मतदान स्थल तक लाये जाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आर०टी०ओ० मऊ को निर्देशित कर दिया गया है ताकि 19 मई को मतदान से पूर्व वाहन चिन्हित स्थानों पर समय से पहुँच जाए और मतदान के बाद वापस पहुंचाने का कार्य भी पूरा करे।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…