Categories: UP

जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति रहने वाले 46 अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

गौरव जैन

रामपुर जनपद

दिनाक 11-05-2019 को आइजीआरएस पोर्टल पर अधिकारियों रहने पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जनपद के 46 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं| विकास भवन सभागार में आयोजित आइजीआरएस संबंधी समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग बार शिकायतों के निस्तारण एवं लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए कि अधिकारियों द्वारा आमजन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी| तहसीलदार टांडा, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड विकास अधिकारी बिलासपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी टांडा, अधिशासी अधिकारी बिलासपुर, एसएचओ बिलासपुर, बीएसए कार्यालय के लेखा अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्वार, पूर्ति निरीक्षक शाहाबाद, उप निदेशक कृषि, लीड बैंक मैनेजर, खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मिलक, एसएचओ पटवाई, तहसीलदार स्वार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चमरौआ, एडीओ शाहाबाद, ए ई लघु सिंचाई, पूर्ति निरीक्षक बिलासपुर, प्रधानाचार्य आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक, एआरटीओ, टूरिज्म ऑफिसर, जिला गन्ना अधिकारी, ए0आर0 कोऑपरेटिव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, अभिहित अधिकारी, औषधि निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक टांडा, सहायक निदेशक रेशम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शाहाबाद, सब रजिस्टार स्वार, एसडीओ स्वार, सहायक चकबंदी अधिकारी मिलक एवं बिलासपुर, अधिशासी अभियंता आवास एवं डिप्टी आरएमओ सहित जनपद के 46 अनुपस्थित रहे अधिकारियों का जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है| उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा यदि पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का आगामी दो दिवस के भीतर शत-प्रतिशत निस्तारण नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, डीएफओ ए के कश्यप, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी सुबोध कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago