गौरव जैन
रामपुर जनपद में दिनांक 6 मई 2019 को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क रामपुर में एकत्रित हुए किसानों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा गेहूं क्रय केंद्रों पर धांधली अपने चरम पर है और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखे किसानों की लूट होते देख रहा है गेहूं की कटाई हुए लगभग एक महीना हो गया लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी आज भी ज्यादा नमी बता कर किसान का गेहूं तोलने से इंकार कर रहे हैं जिसको किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसी पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने संगठन विस्तार करते हुए सैजी खान निवासी ग्राम सैंजनी नानकार उत्तर प्रदेश राज्य का प्रदेश सचिव मनोनीत किया इनके साथ ही फहीम अहमद एडवोकेट को मंडल संगठन मंत्री मखदूम अली एडवोकेट को जिला कानूनी सलाहकार और मुजफ्फर अली एडवोकेट को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया साथ ही उन्हें दिशा निर्देश दिए अपने अपने क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाएं मौजूद सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई वितरित करके सभी का मुंह मीठा कराया ।
स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष सन्जोर अली जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली पाशा अजय कुमार जगदीश कुमार सागर नदीम प्रधान सैयद तलत मियां रामकिशन सागर नाजिम फाजिल शाकिब मोनिस मतीन दाताराम नूर आलम आदाब खान मशकूर खान आदि लोग मौजूद रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…