गौरव जैन
रामपुर जनपद में 15 मई 2019 को किसानों के मसीहा स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की आठवीं पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क रामपुर में एकत्रित हुए और बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा बाबा ने अपना पूरा जीवन किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित कर दिया था बाबा की एक आवाज पर लाखों लोग जमा हो जाया करते थे बाबा के हुक्के की गड़गड़ाहट से उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकारें थरथर कहां पर करती थीं जब से बाबा इस दुनिया को छोड़ कर गए हैं किसानो की स्थिति दिन प्रति दिन बदतर होती चली जा रही है अब बाबा टिकैत जैसा मसीहा किसानों के बीच में नहीं है जो लोग किसान अपने आप को किसान नेता कह ला रहे हैं वह किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं भला किसानों की लड़ाई कलफ वाला सफेद कुर्ता रेवन का चश्मा और लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर कहीं जीती जा सकती है
अगर किसानों की स्थिति सुधारना है तो हमें बाबा टिकैत की तरह जमीनी स्तर पर किसानों के काम करना होंगे और किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना होगा नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब राजनीतिक लोग किसानों का नाम लेना भी बंद कर देंगे श्रद्धांजलि देने वालों में मंडल उपाध्यक्ष इशराक अली जिला अध्यक्ष सन्जोर अली पाशा फारुख अली इकराम हुसैन अरशद अली भूरे खान आदाब खान नन्हे विनोद कुमार अब्बास अली हफीज अहमद मल्लन आसमा मशकूर अहमद इशराक अली आदि मौजूद रहे ।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…