Categories: UP

महिला उत्थान स्वास्थ्य कल्याण समिति ने समर कैंप आयोजित किया

गौरव जैन

रामपुर

दिनांक 29-05-2019 को महिला उत्थान स्वास्थ्य कल्याण समिति द्वारा सनातन धर्म सभा मोहल्ला चाह इंचा राम में बड़ी धूमधाम से सात दिन का समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 25 से अधिक बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । समिति की संचालिका विनीता रस्तोगी ने समर कैंप का उद्घाटन किया व कार्यक्रम में बच्चों को पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की शिक्षा तथा योग सिखाया गया । चक धूम धूम गाने पर बच्चो को डांस सिखाया गया इस अवसर पर अजित रस्तोगी , ऋषभ रस्तोगी , रिशा रस्तोगी , शुभ रस्तोगी , कामिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

aftab farooqui

Recent Posts