Categories: Lakhimpur (Khiri)

विवाह से चार दिन पहले ,करंट लगने से हुई युवक की मौत , परिवार में छाया मातम

फ़ारुख हुसैन

खमरिया खीरी। भाग्य को दोष दे या कि नियति का बहाना शादी समारोह की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई । जहां घर में खुशियों का माहौल था लोग नातेदार रिश्तेदारों के साथ विवाह की तैयारियों में उलझे हुए थे वहीं अचानक थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम धुंधा कला में शादी से चार दिन पहले करंट लगने से युवक की मौत हो गई। और खुशियां एक पल में मातम में बदल गई चारों तरफ आशु और चीख-पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी क्योंकि मात्र 4 दिन बाद उसी युवक की घर से बारात जानी थी जिसका तिलक बीती नौ मई को हुआ था। उस दौरान घर मे लाइटिंग और डेकोरेशन के दौरान बाधित हुई वायरिंग के तार जोड़ते समय घटना हो गई। परिजनों ने बताया की मृतक युवक घर में रोशनी करने के लिए दांत से वायर काटने की कोशिश कर रहा था। तभी पहले से ठप पड़ी बिजली सप्लाई शुरू हो गई और युवक उसी से चिपका रह गया।


ईसानगर थाना क्षेत्र के धुंधा कलां गांव के मोहन जायसवाल पुत्र पैकरमा का तिलक समारोह गुरुवार को हुआ था। जिसकी सजावट के दौरान घर की वायरिंग डिस्टर्ब हो गई थी। शनिवार की सुबह मोहन वायरिंग का एक तार जोड़ने की कोशिश में था।बताते हैं कि मोहन के पास उपकरण नहीं थे।जिस वजह से मोहन दांत से तार काट रहा था। उसी दौरान बिजली आ गई और मोहन उसी में चिपका रह गया। घर वालों ने मेन लाइन काट कर उसे करंट से मुक्त कराकर स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन घर लाने के बाद मृत नवयुवक की धड़कन फिर से चलने लगी जिससे परिवार वाले आश्चर्य में पड़ गए और आनन फानन में जिला अस्पताल खीरी ले गए वहाँ इलाज के शुरू होने से पूर्व नाक और मुख से खून आया और पूर्णरूप से डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जिससे परिवार में मातम फैला हुवा है।

aftab farooqui

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago