फ़ारुख हुसैन
निघासन- खीरी । क्षेत्र की ग्राम पंचायत निघासन के गांव बिहारी पुरवा मे आग लगने से तीन घर जलकर राख हो
गए। आग में 20 हजार की नगदी संग करीब डेढ़ लाख का नुकसान हो गया। मौके पर
पहुंचे दमकल विभाग ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।
गांव बिहारी पुरवा निवासी कंधई की पत्नी सदाप्यारी गुरूवार सुबह करीब छह
बजे चाय बना रही थी। इसी बीच चूल्हे की चिंगारी से आग भड़क गई और पड़ोस
में लगी टटिया को अपने आगोश में ले लिया। आग ने विकराल रूप धारण करते हुए
उनके पड़ोसी सदाराम और बांके का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और दमकल
विभाग ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। आग में सदाराम और कंधई दोनों
के करीब 20 हजार नगदी संग जेवर, कपड़ा, आनाज समेत करीब डेढ़ लाख का सामान
जलकर राख हो गया।
निघासन-खीरी । क्षेत्र के गांव बल्लीपुर में एक व्यक्ति के घर में साइकिल चोरी
करके भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। चोर के
अन्य साथी भागने में सफल रहे।
गांव बल्लीपुर निवासी हरीराम अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था।
बुधवार रात करीब दो बजे कुछ चोर घर के अंदर घुसे। उसमें से एक चोर घर के
आंगन में खड़ी साइकिल को लेकर चला। इसी बीच वह अंधेरा होने के कारण टटिया
से लड़ गया। टटिया की आवाज होने के कारण हरीराम जाग गया और उसने उसे दबोच
लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। अपने साथी को छोंड़कर उसके अन्य चोर
साथी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने चोर पकड़ने की सूचना पीआरवी के
जवानों को दी। पीआरवी के जवान उसे पकड़कर थाने लाए। पकड़े गए आरोपी ने
अपना नाम श्रवण निवासी बल्लीपुर बताया।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…