फ़ारुख हुसैन
निघासन- खीरी । क्षेत्र की ग्राम पंचायत निघासन के गांव बिहारी पुरवा मे आग लगने से तीन घर जलकर राख हो
गए। आग में 20 हजार की नगदी संग करीब डेढ़ लाख का नुकसान हो गया। मौके पर
पहुंचे दमकल विभाग ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।
गांव बिहारी पुरवा निवासी कंधई की पत्नी सदाप्यारी गुरूवार सुबह करीब छह
बजे चाय बना रही थी। इसी बीच चूल्हे की चिंगारी से आग भड़क गई और पड़ोस
में लगी टटिया को अपने आगोश में ले लिया। आग ने विकराल रूप धारण करते हुए
उनके पड़ोसी सदाराम और बांके का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और दमकल
विभाग ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। आग में सदाराम और कंधई दोनों
के करीब 20 हजार नगदी संग जेवर, कपड़ा, आनाज समेत करीब डेढ़ लाख का सामान
जलकर राख हो गया।
निघासन-खीरी । क्षेत्र के गांव बल्लीपुर में एक व्यक्ति के घर में साइकिल चोरी
करके भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। चोर के
अन्य साथी भागने में सफल रहे।
गांव बल्लीपुर निवासी हरीराम अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था।
बुधवार रात करीब दो बजे कुछ चोर घर के अंदर घुसे। उसमें से एक चोर घर के
आंगन में खड़ी साइकिल को लेकर चला। इसी बीच वह अंधेरा होने के कारण टटिया
से लड़ गया। टटिया की आवाज होने के कारण हरीराम जाग गया और उसने उसे दबोच
लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। अपने साथी को छोंड़कर उसके अन्य चोर
साथी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने चोर पकड़ने की सूचना पीआरवी के
जवानों को दी। पीआरवी के जवान उसे पकड़कर थाने लाए। पकड़े गए आरोपी ने
अपना नाम श्रवण निवासी बल्लीपुर बताया।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…