फ़ारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। घर मे खाना बनाते समय उठी चिंगारी से अचानक फूस की टाटीया में आग लग गयी। धीरे धीरे आग बिकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आकर गांव के करीब ढाई दर्जन घर जलकर राख हो गए।ढाई दर्जन घर जलकर राख होने से आग पीड़ितो का नगदी समेत लाखो का नुक़सान हो गया। वही ग्रमीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रपुर गुलरिया के मजरा पहाड़ापुर में आज सुबह दस बजे के आस-पास एक घर मे खाना बनाते समय लगी आग से गांव के करीब ढाई दर्जन घर जलकर राख हो गए। जिससे आग पीड़ितो की नगदी सहित लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
बताया जाता है, कि गांव निवासी द्वारिका के बच्चे सुबह दस खाना बना रहे थे उसी समय अचानक फूस की टाटीया में आग लग गई जो देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिससे सुरेश, गुरुदीन, हुलास, सूरज पुत्र प्रकाश मुकेश पुत्र रामविलास , हजारी, गुलजारी, प्रमोद ,संतोष , दीनबंधु, राम गणेश विरेंदर मनोज हरिश्चंद्र, रामविलास के 10 कुंटल गेहूं 3 कुंटल लाही गुलजारी लाल के गेहूं 10 कुन्तल लाही 3 कुन्तल प्रमोद कुमार 5 कुंटल गेहूं श्री राम व दीन बन्धु, की एनपीके खाद 10 बोरी , रामविलास के 10 कुंटल गेहूं एवम ?₹20000 नगद जो भांजी की शादी के लिए बैंक से निकाल कर लाए थे वहीं जेवर,आनाज, कपड़ा सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मामले की सूचना पर बिजुआ चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान पति राकेश मिश्रा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नवल किशोर वर्मा मौके पर पहुंच गए आंखो देखा जायजा लिया एवं अग्नि पीड़ितों के लिए खाने की व्यवस्था की वही गांव में तब तक लेखपाल भी गांव पहुंच चुके थे।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…