Categories: Lakhimpur (Khiri)

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर का औचक निरीक्षण

फ़ारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी जनपद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर का औचक निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अस्वनी कुमार और डॉ दी सी पंत ने किया।इस दौरान उन्होंने समस्त स्टाफ नर्स ए एन एम ओर स्टाफ की मीटिंग ली और चल रहे कार्यक्रमो ओर एच आई एम एस ओर यू पी एच आई एम एस रिपोर्टिंग की समीक्षा की।ओर इफ़्तयार खान बी पी एम फरदान द्वारा ट्रेनिंग भी दी गई ।साशन की मनसा के अनरूप समस्त कार्यक्रमों की पहुंच जनमानस तक पहुंचाने के लिए समस्त स्टाफ को निर्देशित किया।इसमे किसी तरह की लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही की बात कही।आज मीटिंग में समस्त स्टाफ से कहा के आप लोग सभी कार्य करते है

तो उसको रिपोर्टिंग करे।रिपोर्टिंग सही से करे।ताकि ब्लॉक की उपलव्धि सुधर सके।आज मीटिंग में अनुपस्थित कर्मचारियो में डॉ विनीता सिंह श्री चाँद खान फार्मासिस्ट लखुन श्रीमती शर्मिला उपाध्याय श्रीमती अनिता पथगैया श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती तुलसी पासवान ए एन एम के बेतन काटने ओर सख्त कारवाही के निर्देश दिए।इस दौरान अधीक्षक डॉ बी के स्नेही को निर्देशित किया कि आप नियमित रूप से कार्यक्रमो की समीक्षा कर साशन को रिपोर्ट भेजे ।अनुपस्थित ओर लापरवाह कर्मचारियो की सूचना भी भेजे।आज की मीटिंग में राहुल कुमार बी पी एम कमल किशोर बी सी पी एम कमलेश सिंह चौहान हेल्थ सुपरविजेर ए के सिंह फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts