Categories: Ballia

आग ने छीन लिया दस परिवारों का आशियाना

नुरुल होदा खान

सिकन्दरपुर(बलिया) थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में मंगलवार को देर शाम आग लगी कि हुई एक भीषण घटना में दस परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए।करीब एक दर्जन झोपड़ियां,कच्चे मकान ,टिन शेड के एवं पक्के मकान ,बाइक ,सिलाई मशीन आदि जल कर नष्ट हो गए।लाखों रुपये मालियत के गृहस्थी के समान ख़ाक हो गए। इस दौरान आग की चपेट में आ कर तीन गैस सिलिंडर फट गए जो तबाही को बढ़ाने में सहायक बने।साथ ही बुरी तरह झुलस कर चार बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित परिवारों के पास रहने व खाने के लिए कुछ भी शेष नहीं बचा है।आग लगी की घटना का कारण खेत में जलाई गई पराली बताई जाती है ।सूचना पा कर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ईश्वरचंद पाठक ने पीड़ितों व क्षति की सूची बना कर उन्हें हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र के सन्दवापुर गांव के सरेह में एक खेत में पराली को जलाने हेतु उसमें आग लगाई गई थी।अन्य खेतों की पराली को जलाते हुए आग पछुवा हवा के तेज बहाव के साथ वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर धनेजा गांव तक पहुंच गई।वहां सबसे पहले शिवनारायण चौधरी की झोपड़ी में आग पकड़ा।कुछ क्षणों में ही आग उनकी एक अन्य झोपड़ी और पक्के मकान तक फैल गया।इस दौरान आग लगने की सूचना पर मौके पर इकट्ठा गांव वाले मकान के अंदर जल रहे गैस सिलिंडर में बिस्फोट हो जाने के भय से उसे बुझाने का प्रयास न कर दूर ही खड़े रहे।इस के चलते हवा बहने के कारण आग पड़ोस के प्रेम प्रकाश यादव,जयप्रकाश यादव,सन्तोष यादव,नन्दलाल राम,संजय राम,सन्तोष राम,प्रमोद कुमार,श्रीकांत एवं रामरती देवी की झोपड़ियों और कच्चे पक्के मकान तक फैल गया।जिससे झोपड़ियां,मकान और उनमें पड़े समान धू धू करके जलने लगे। इस दौरान शिवनारायण,जयप्रकाश व सन्तोष राम के मकानों के अंदर रखे गैस सिलिंडर बारी बारी से फटना लगे जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती थी।बाद में सूचना पा कर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जवानों ने अथक प्रयास कर गांव वालों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया।
— घटना में शिवनारायण चौधरी की दो झोपड़ी,पक्का मकान,36 कुंतल अनाज ,जेवर,सिलिंडर व गृहस्थी के समान,प्रेम प्रकाश की दो झोपड़ीआवासीय और गृहस्थी के सारे सामान, जयप्रकाश की एक झोपड़ी,पक्का मकान,सिलिंडर और गृहस्थी के सभी सामान,सन्तोष यादव की एक झोपड़ी ,पक्का मकान व गृहस्थी के सामान, नन्दलाल का करकट का मकान व गृहस्थी के समस्त सामान, संजय राम का करकट का मकान,सिलिंडर व गृहस्थी के सामान, सन्तोष राम की बाइक,पक्का मकान,सिलिंडर और गृहस्थी के सामान, प्रमोद का खपरैल मकान व गृहस्थी के सामान, श्रीकांत की झोपड़ी,सिलाई मशीन व गृहस्थी के सामान तथा रामरती देवी की एक झोपड़ी व गृहस्थी के सामान आग की भेंट चढ़ गए हैं।साथ ही इनकी चार बकरियां भी कालकवलित हुई हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

कानपुर: विसाती तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है क्रिकेट का मैदान, सो रहे है ज़िम्मेदारान

मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…

13 hours ago

लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…

13 hours ago

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

13 hours ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

13 hours ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

14 hours ago