नुरुल होदा खान
सिकन्दरपुर(बलिया)थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में चूल्हा से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।जिसकी चपेट में आ कर तीन रिहायशी झोपड़ियों सहित उनमें पड़े नक़दी व दीगर समान जल कर नष्ट हो गए।साथ ही आग की चपेट में आ कर चार गायें बुरी तरह से झुलस गयीं।जिनमें से एक कि स्थिति गम्भीर बताई जाती है।
गांव के लालबाबू प्रसाद की पुत्री देर शाम अपनी रिहायशी झोपड़ी में चूल्हा जला कर उस पर दूध गर्म कर रही थी।उसी दौरान चूल्हा से एक चिंगारी उड़ कर झोपड़ी पर चली गई जिससे उस में आग पकड़ लिया।आग को देख लालबाबू की लड़की घबरा गई और शोर मचाने लगी।उसकी शोर पर जबतक परिवार व गांव वाले मौके पर पहुंचे ।तब तक आग झोपड़ी में चारों तरफ फैल गई और उसके साथ ही उसमें पड़े गृहस्थी के समान धू धू करके जलने लगे।इस दौरान आग पर काबू पाने के मौके पर इकट्ठा लोगों के प्रयास के बावजूद तेज हवा बहने के कारण वह बगल के सत्यनारायण व युगल किशोर की आवासीय झोपड़ियों तक फैल गया।मौके पर मौजूद लोगों ने करीब एक घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया। तब तक तीनों झोपड़ियों सहित उनमें पड़े अनाज,कपड़े,बिस्तर एवं अन्य गृहस्थी के सामान जल कर नष्ट हो गए।साथ ही सत्यनारायन प्रसाद का 15 हजार रुपया नगद जल कर राख हो गया और लालबाबू व युगलकिशोर की गायें बुरी तरह से झुलस गईं।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…