Categories: Ballia

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में ज्ञान कुंज के छात्रों का रहा दबदबा

नुरुल होदा खान

सिकन्दरपुर, बलिया,7 मई। तहसील क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी 10:00 बजे के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्रों ने अपना परचम लहराया जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा जिसमें विवेक कुमार शर्मा ने 96% अंक पाकर विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है तथा आर्य कुमार 95% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे अमन कुमार रूपांत कुमार राय 94.4 परसेंट अंक पाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है।
विवेक कुमार वर्मा गरिमा सिंह, फहीम रजा,शाह स्नेहा, राजेश 94% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवा स्थान प्राप्त किया वैभव राय अमीषा गिरी 93% अनन्या गौरव अनुज कुमार सिंह संयुक्त रूप से 92% बिहान पांडे जागृति पांडे शुजात हुसैन ने संयुक्त रूप से 91% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा है विद्यालय के 52 छात्रों ने 90 से 96% के बीच अंक प्राप्त किया है।

इस बार के घोषित परिणाम ज्ञान कुंज के पंजीकृत 410 छात्र-छात्राओं ने 100% अंक पाकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र नाथ सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह अरविंद यादव राकेश पांडे विकास मिश्रा दिलीप पांडे आरती सिंह नीरज उपाध्याय प्रियंका त्रिपाठी दीपक तिवारी सुनील गुप्ता नर्मदा गुप्ता ने हार अर्चना मिश्रा निशा तिवारी बबलू चंदन साधना वर्मा सुशील चतुर्वेदी आदि शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को प्रेरित किया

aftab farooqui

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

14 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

14 hours ago