Categories: UP

भाजपा से हमीरपुर सदर के विधायक अशोक कुमार सिंह चन्देल ने किया सरेंडर

संवाददाता-: शिव शाक्ति सैनी

हमीरपुर – भाजपा से हमीरपुर सदर के विधायक अशोक कुमार सिंह चन्देल ने किया सरेंडर , ज़िला न्यायालय में किया सरेंडर , विधायक के साथ आये करीब 15 हज़ार समर्थक , ज़िला प्रशासन की बड़ी लापरवाही हाइकोर्ट के अरेस्टिंग आर्डर के बावजूद भी पिछले 10 दिन से विधायक को गिरफ्तार नही कर पाई पुलिस , 5 हत्याओं के आरोपी बाहुबली विधायक ने किया सरेंडर , पुलिस अधीक्षक ने ज़िला न्यायालय में भारी तादाद में मौजूद समर्थकों पर किया बल प्रयोग , भीड़ को ज़िला न्यायालय परिसर से भगाया गया , विधायक के आने पर हज़ारो की संख्या में भीड़ न्यायालय परिसर में घुसी , कड़े सुरक्षा इंतेज़ाम के बावजूद भी प्रशासन की बड़ी लापरवाही ज़िला न्यायालय में हज़ारो की संख्या में समर्थक घुसा , न्यायालय में लगे मेटल डिटेक्टर को गिराती हुई भीड़ घुसी अंदर , तीन ज़िलों की फ़ोर्स धारा 144 के बावजूद भी 15 हज़ार समर्थक हुए इकट्ठा , मामला हमीरपुर ज़िला मुख्यालय का ….

aftab farooqui

Recent Posts