शिव शाक्ति सैनी
हमीरपुर में 22 साल पहले हुए हाई प्रोफाइल सामूहिक हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा के आरोपी बीजेपी के विधायक अशोक सिंह चंदेल ने डीजे कोर्ट में सरेंडर कर दिया, अदालत में विधायक अशोक सिंह चंदेल रघुवीर सिंह, आशुतोष सिंह नसीम और भान सिंह ने आत्मसमर्पण किया है, इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने उत्तम सिंह प्रदीप सिंह और साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, विधायक ने जिस वक्त सरेंडर किया उस वक्त हजारो की संख्या में विधायक समर्थकों का हुजूम कोर्ट तक जा पहुंचा, हालांकि हमीरपुर शहर में तीन जगह पर पुलिस ने बैरकटिंग के साथ धारा 144 लगा कर विधायक के समर्थकों को रोकने का प्रयास किया था बावजूद इसके पुलिस नाकामयाब साबित हुई ।
बीती 26 जनवरी सन 1997 को हमीरपुर के कोतवाली सदर इलाके में हुए सामूहिक हत्याकांड के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमें बीजेपी के विधायक अशोक सिंह चंदेल का नाम आया था और उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी थी लेकिन बाद में निचली अदालत से उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया, लेकिन पीड़ित परिवार न्याय की लड़ाई लड़ता रहा और फिर हाई कोर्ट से 22 साल के बाद 19 अप्रैल सन 2019 को पीड़ित परिवार को न्याय मिला, हाई कोर्ट ने बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल समेत 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जिसमें से एक शख्स पहले से ही जेल में है और एक की मौत हो चुकी है बाकी बचे हुए लोग लंबे वक्त से फरार चल रहे थे, लेकिन बीते दिन से विधायक के आत्मसमर्पण करने की चर्चा शुरू हुई तो पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया, तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए थे पुलिस को पहले से ही अंदाजा था कि विधायक समर्थक शहर में बवाल काट सकते हैं जिसको लेकर डीएम ने निर्देश भी दिए थे कि अगर कोई किसी तरह का विवाद करता है ऐसी स्थिति में उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, पुलिस ने शहर के अंदर तीन जगह बैराकटिंग लगाई थी, लेकिन पुलिस के सारे पुख़्ता इंतजाम बेबुनियाद साबित हुए क्योंकि जिस वक्त अशोक सिंह चंदेल सरेंडर करने पहुंचे उनके साथ हज़ारों लोगों का हुजूम कोर्ट के अंदर घुस गया, और पुलिस हुजूम को रोक ना सकी, यह आलम तब है जब जिले में धारा 144 लागू है, बावजूद इसके पुलिस की सारी कार्यवाही बेअसर साबित हुई है। कोर्ट में विधायक अशोक सिंह चंदेल उनके साथी रघुवीर सिंह आशुतोष सिंह नसीम और भान सिंह ने आत्मसमर्पण किया है इसके अलावा हमीरपुर कोतवाली पुलिस ने उत्तम सिंह प्रदीप सिंह और साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…