Categories: Politics

न्यायिक स्वतंत्रता के लिए कटिबद्ध अधिवक्ता समाज रहेगा कांग्रेस के साथ – एड हरिशंकर सिंह

ए. जावेद

वाराणसी. कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज कांग्रेस से जुड़े अधिवक्ताओं की एक बैठक अर्दली बाजार स्थित उल्फत बीबी के अहाते में हुई जिसमें अधिवक्ता समाज के बीच कांग्रेस प्रत्याशी के व्यापक जनसंपर्क के सफल एवं प्रभावपूर्ण कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई। सोमवार को इसके लिये कचहरी परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यू.पी.बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहाकि लोकतंत्र की अन्य संस्थाओं के क्रम में न्यायपालिका पर भी चोट हो रही है और न्यायिक स्वतंत्रता के लिये कटिबद्ध अधिवक्ता समाज इसके प्रतिकार में कांग्रेस के साथ रहेगा। हम उनके बीच कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के साथ कांग्रेस का संदेश लेकर व्यापक संपर्क करेंगे।

बैठक को कांग्रेस की ओर से प्रो.सतीश राय एवं दिग्विजय सिंह ने तथा अधिवक्ता समाज की ओर से अनस, अनिल सिंह, राजीव शुक्ला, अशोक सिंह, लालजी राम, प्रितम सेठ, मोहम्मद मोइन दिन, सतीश चतुर्वेदी, सुरेश सिंह, अशोक राय, अनिल पाठक, रामाश्रय राजभर, सुजीत कुमार,  गुड्डू सिंह आदि ने सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन शहाबुद्दीन लोदी ने किया।

pnn24.in

Recent Posts