Categories: National

देखे वीडियो – साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का एक और विवादस्पद बयान, कहा गोडसे देश भक्त, भाजपा ने किया बयान से किनारा तो साध्वी ने वापस लिया बयान

आदिल अहमद

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। आगर मालवा शहर में रोड शो के दौरान एक खबरिया चैनल के पत्रकार से बात करते वक्त उनसे नाथूराम गोडसे को लेकर एक सवाल साध्वी ने जवाब दिया कि वह देश भक्त थे, हैं और रहेंगे। बता दें, यह सवाल इसलिए पूछा गया, क्योंकि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का उल्लेख करते हुए कमल हासन ने रविवार को कहा था कि आजाद भारत का पहला उग्रवादी एक हिंदू था।

रोड शो के दौरान प्रज्ञा ठाकुर से इस मसले पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ”नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, है और रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं की गिरेबान में झांक कर देखें, ऐसा बोलने वालो को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा।” इसके बाद पत्रकार ने जब ये पूछा कि, क्या आप नाथू राम गोडसे का समर्थन करती हैं। इस पर उन्होंने नजरअंदाज करने के अंदाज़ में माइक को अपने आगे से हटा दिया और अपना रोड शो जारी रखा।

इस बयान का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद इस बयान पर फंसी भाजपा ने तत्काल इस बयान से किनारा कर लिया। खुद को विवादस्पद बयानों के बीच फंसता देख साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बाद में अपना बयान वापस ले लिया है। मगर इतनी देर में वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसको बार बार देख रहे है।

pnn24.in

Recent Posts