ए जावेद
वाराणसी। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान आखरी चरण में होने वाले वाराणसी में लोकसभा चुनावों के प्रचार हेतु अमित शाह आज वाराणसी आयेगे। अब से कुछ ही देर पश्चात यानी शाम 6 बजे के करीब अमित शाह के वाराणसी आने की संभावना है। इस दौरान वह संत समाज से मुलाकात कर प्रधानमंत्री और वाराणसी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी हेतु समर्थन की अपील कर सकते है।
इस दौरान अमित शाह का गढ़वा घाट आश्रम में जाने का कार्यक्रम है। बताते चले कि यदुवंशी (यादव) समाज में अपनी पैठ रखें वाले गढ़वाघाट आश्रम इससे पहले भी राजनितिक महत्व रखता था। कई राजनीतिज्ञों ने यहाँ से आशीर्वाद प्राप्त किया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव की आस्था इस आश्रम से जुडी रही है। दोनों ही कई बार इस आश्रम में आ चुके है।
वही वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके कार्यो से नाराज़ चल रहे संत स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद सरस्वती ने अमित शाह के संतो से मुलाकात के कार्यक्रम पर तंज कसते हुवे जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इतने मन्दिरों और देवमूर्तियों को तोड़ कर फेंकने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का संतों से मिलने की बात करना दुस्साहस और निर्लज्जता के प्रदर्शन के सिवा कुछ नहीं है। यदि उनमें थोड़ी भी लज्जा शेष होती तो इतना बड़ा पाप करने के बाद सन्तों के सम्मुख जा पाना कठिन होता। क्योंकि सनातनियों में पाप कर्म करने के बाद अपने से बड़ों का सामना करना आसान नहीं होता है।
स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद ने कहा कि जिस पार्टी का प्रधानमंत्री मंचों पर धडल्ले से झूठ बोलता हो, जिस पार्टी ने अपने पर्चों में भी झूठ छपवा रखी हो उस पार्टी के अध्यक्ष से सत्य निष्ठा की उम्मीद करना ही अनुचित लगती है। अमित शाह यदि काशी में सन्तों से मिलना चाहते हैं तो उन्हें हम जैसों से भी मिलना चाहिए जिससे उन्हें इस बात का पता चल जायेगा कि उन्होंने काशी के प्राचीन मन्दिरों को तोडकर कितना बड़ा अपराध किया है,?? यदि वे सन्तों के नाम पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ही मिलना चाहते हैं तो अलग बात है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…