Categories: Special

भदोही – कांग्रेस प्रत्याशी को अपनों से मिला धोखा बन सकता है हार का कारण

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। कांग्रेस प्रत्याशी जीत का चाहे जितना भी दम्भ भर लें, उनके साथ रहने वाले भदोही जिले के कार्यकर्ता ही मतदान में धोखा दे दिया है। धोखा देने वाले कार्यकर्ता/नेता जहां प्रत्याशी के हार जाने से संगठन में उच्च पद पाने की लालसा पाले हुए हैं। वही उच्च पद सुख का उपयोग करने की मन बना लिए हैं।

सूत्रों से मिल रही खबरों पर अगर गौर किया जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी के साथ रहकर उन्हीं के कुछ अपनों ने अपनी गोटी फिट करने के लिए उन्हें धोखा देने का काम किया है। ऐसे कार्यकर्ताओ/नेता गणों को पता है कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी की सीट जिले से निकल जाती तो संगठन के जिम्मेदारों को पद से बाहर करना आसान नहीं होगा । परंतु प्रत्याशी के हार के बाद समीक्षात्मक बैठक के साथ पार्टी मुखिया ऐसे पदाधिकारियों को जो जिले के संगठन पर काबिल है, को हटा देंगे। और अन्य लोगों को इसका लाभ मिल जाएगा।

हालांकि संगठन के स्वजातीय लोग पूरी तरह के साथ लोकसभा चुनावी दंगल में अपना योगदान दिए है। पर वह भी लालची नेताओं कार्यकर्ताओं को नहीं समझ पाए हैं। अंदर खाने में रहकर ऐसे विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की जहां बड़ी फहेरिस्त नहीं है, पर उनका एक तक लक्ष्य संगठन में पद पाना ही बन गया है।वही में नए गुड़ा गणित में लग गए हैं। हालांकि संगठन के हर पदाधिकारियों को इसकी पहले से ही जानकारी हो गई है । जिस पर वे निगाहें गड़ाए हुए हैं। जबकि प्रत्याशीगण उनकी चाल से अनभिज्ञ होते हुए अभी भी उनकी हर मदद करने को आतुर दिख रहे हैं। बहरहाल मतों की गणना 23 मई को होनी है। नतीजे सामने आने के बाद वे कार्यकर्ता /नेता जो संगठन की कमान हाथ में रखना चाहते हैं ,की सक्रियता और बढ़ जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago