प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड के दक्षिणी छोर स्थित बाउंड्री -वॉल के समीप हल्की झाड़ी में शुक्रवार की देर रात खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी । कोतवाली पुलिस ज्ञानपुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। और उसके सिर के अलावा नाक से भी खून निकला हुआ था। आशंका जताई गई है कि उसकी हत्या की गई है
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात पुलिस लाइन बैरक के पास दक्षिणी बाउंड्रीवॉल के समीप गुजर रहे किसी की नजर हल्की झाड़ी के तरफ पड़ी, तो युवक के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। झाड़ी में शव मिलने की खबर लगते ही पुलिस लाइन में लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए लगे पुलिसकर्मियों व वाहन चालकों की वहां भीड़ लग गई। करीब 35 वर्षीय युवक का सर फट गया था। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा रहा कि उसके शरीर पर दो से चार घंटे पहले की चोट लगी है। उसके शरीर पर एकमात्र गहरे ब्राउन रंग की चड्डी थी । पुलिस ने शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया , लेकिन शनिवार की सुबह तक शव की पहचान नहीं हो सकी है । शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। वही पुलिस का कहना है कि देर रात पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी में लगे किसी वाहन से कुचलकर विच्छिप्त अज्ञात की मौत हुई है ।मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…