Categories: Crime

वाराणसी – क़र्ज़ में डूबे पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चियों के संग खाया ज़हर, इलाज के दौरान सभी की मौत, पीड़ित परिजनों का हाल जानने पहुचे अजय राय,

ए. जावेद

वाराणसी. वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के गीता मंदिर के पास एक क़र्ज़दार बाप ने तीन बच्चियों संग मौत को गले लगा लिया। क़र्ज़ से परेशान एक बाप ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ ज़हर खाकर जान दे दी। ज़हर खाने की जानकारी पर परिजनों ने बीती रात सभी को पहले कबीरचौरा और फिर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, जहाँ सभी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार मृतक के ऊपर क़र्ज़ का बोझ था। परिजनों का आरोप है कि मृतक के ऊपर क़र्ज़ आईपीएल की सट्टेबाजी के कारण हुआ था। इसको लेकर वह काफी डिस्टर्ब रहता था।

परिजनों का आरोप आईपीएल सट्टे से कर्ज़दार बना मृतक

इस सम्बन्ध में मृतक दीपक कुमार गुप्ता की भतीजी साक्षी ने बताया कि कल रात चाचा की तीन बेटियां नव्या (9 वर्ष), अदिति (7 वर्ष) और रीमा (5 वर्ष ) बाहर आँगन में सोए हुए थे। चाचा आये और उन्हें कमरे मे ले गए उठाकर। उसके बाद वो दादी के कमरे में टीवी देखने लगे। कुछ देर बाद छोटी वाली बेटी रीमा आयी और दादी से बोली की पापा ने हमें कुछ पीला दिया है। इस पर दादी कमरे में गयी और तीनों बच्चों को और चाचा को उठाकर अपने साथ लेकर बाहर आयी। चाचा टौयलेट चले गए और बच्चियों को उलटी शुरू हो गयी। तुरंत तीनों बच्चियों को लोग कबीरचौरा लेकर भागे। इधर चाचा भी टायलेट से निकलकर बेसुध ज़मीन पर गिर गए। उन्हें लेकर भी लोग कबीर चौरा गए। वहां चारों की तबियत बिगड़ते देख नव्या के मामा सबको ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ सबकी मौत हो गयी है। घटना की रात मृतक की पत्नी मायके गयी हुई थी।

पीड़ित परिजनों से मिले अजय राय, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया और घटना के सम्बन्ध में जानकारी लिया। अजय राय ने पीड़ित परिजनों से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओ सहित जिला स्तर के भी नेता मौजूद रहे। अजय राय ने कहा कि यह एक दुःखद घटना है। इस घटना ने पुरे शहर को झकझोर के रख दिया है। घटना की निष्पक्ष जांच कर प्रशासन ज़ाहिर करे कि आखिर क्या कारण रहा कि एक पिता ने अपने मासूम बेटियों को खुद अपने हाथो से ज़हर दे दिया। इसकी जाँच करके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।

जांच में मामला क्लियर होगा – पुलिस अधीक्षक (नगर)

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लक्सा थाना क्षेत्र के गीता मंदिर के पास रहने वाले 30 वर्षीय दीपक गुप्ता ठेले पर रुमाल, बनियान आदि बेचने का कार्य करते थे, बीती रात अपनी तीन बेटियों संग ज़हर खा लिया। इन सभी की मौत बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गयी है। सभी का पंचायतनामा करवाकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक अपनी पत्नी को कल ही मायके छोड़ के आया था जिससे ये लग रहा है कि ये एक प्लानिंग का हिस्सा था। वही जब एसपी सिटी से पूछा गया कि क्या कुछ क़र्ज़ और आईपीएल सट्टेबाज़ी का मामला है तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है अभी तक ऐसी कोई बात प्रकाश में नहीं आयी है। जांच के बाद स्थिति साफ़ होगी।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago