Categories: National

महापंचायत में भरी थामा ने हुंकार, कहा मेरा राजनैतिक कैरियर ख़त्म करना चाहते है राजनेता, रोज़ रोज़ रचते है नई नई साजिश

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने कैंप कार्यालय पर एक महापंचायत का आयोजन किया। जिसमे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये मनोज धामा ने अपना पक्ष रखते हुये कहा कि कुछ लोग जो लोनी मे राजनीतिक रूप से उनसे ईष्या करने लगे है ये एक सोची समझी साजिश के तहत एक महिला के द्वारा जिन्हें वह अपनी बहन मानते है उन पर गलत तरह के आरोप लगवा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वो स्वयं चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो

उन्होंने कहा कि वे स्वयं उक्त महिला की सुरक्षा को लेकर चिंतित है तथा उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की कि उस महिला को सरकारी सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये जिससे कि उनके साथ कोई भी घटना घटित ना हो जिसमे उनके खिलाफ फिर से कोई नया विवाद उतपन्न न होने पाये।मनोज धामा ने क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी बात रखते हुये कहा कि आप लोग जानते है कि मेरे परिवार ने पिछले 15 वर्षों से हमेशा आपकी सेवा की है और केवल विकास कार्य कराये हैं और वो केवल विकास की राजनीति करते हैं लेकिन कुछ लोग राजनीति मे उनके बढते कदमों से अपने लिये भविष्य मे परेशानी महसूस कर रहे है ये सब उनके खिलाफ साजिश की जा रही है ।

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा भी उपस्थित रही। जिन्होंने संबोधित करते हुये कहा कि आज इस महापंचायत मे उपस्थित लोगों को वे चरणवंदन करके प्रणाम करती है एवं जो लोग मेरे पति पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र कर रहे है इसमे वो कभी कामयाब नही हो पायेंगे क्यूंकी हमारे परिवार ने सदैव जनता की सेवा की है सभी का सम्मान किया है लोनी की जनता हमारे साथ खडी है लोनी का बच्चा बच्चा जानता है कि ये सब केवल मनोज धामा जी के राजनीति मे बढते कदमों को रोकने का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन हमने सदैव जनता की सेवा की है जिसके साथ जनता जनार्दन खडी होती है उसको रोकना नामुमकिन होता है।

उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों मे मनोज धामा जी ने लोनी के लिये रात-दिन परिश्नम करके विकास कार्य करायें है लेकिन कुछ लोगों को ये सब अच्छा नही लग रहा है वो नही चाहते कि मनोज धामा जी लोनी की राजनीति मे आगे बढे लेकिन मै आज खुले मंच से छोटी और संकीर्ण मानसिकता के लोगों को आगाह कर देना चाहती हुं कि हम हमेशा जनता की सेवा मे लगे रहेंगे। रंजीता धामा ने कहा कि वो खुद अब इस मामले को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगी तथा इसके उपरांत जो निर्णय या आदेश पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का होगा वो उसका पालन करेंगे।

महापंचायत मे लोनी क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के गणमान्य व्यक्ति ,लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों की आरडब्ल्यू के पदाधिकारी , भारतीय जनता पार्टी के संगम विहार मंडल अध्यक्ष रूपेन्द्र् चौधरी , राम विहार मंडल संयोजक अश्वनी कुमार , देहात मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी , अनिल कसाना प्रमुख, बबलू खलीफा , प्रविनदर धामा , जितेन्द्र प्रमुख , भारतीय जनता पार्टी के सभासद सतपाल शर्मा , बबलू शर्मा , जीतू गुज्जर , सतीश जैन ,रोहित भारद्वाज , अमित तोमर ,नितिन शर्मा , निशांत धामा , आकाश धामा , कमल शर्मा , सुरेन्द्र बैसोया ,राहुल बैसोया , निसार सैफी ,प्रमोद कुशवाहा , विजय भाटी , निशा सिंह ,मुकेश पाल , देवेन्द्र पाल ,इसरार बेग ,श्रवण चंदेल , खूशनूद , बिल्लू सभासद , अनिल , जाट सभा के अध्यक्ष सतबीर चौधरी , पूर्व सभासद सतबीर चौधरी , प्रेम शंकर दुबे , पुजारी जी , देवेन्द्र ढाका , जगमेर धामा ,बिट्टू बालियान , विजय मिश्रा ,कर्ण सिंह , संजीव जंगाला , धर्मेन्द्र त्यागी , हिमांशु लौहरा ,देवेन्द्र पंडितजी , सलीण पहलवान , सतीश पंडितजी , जितेन्द्र कश्यप , किरणपाल चौधरी , मोनू मुण्डे , शकील , ब्रहमेश तिवारी ,नवीन गुंसाई , नरेश पाल ,राजेश सोम , राजीव शर्मा , कालू पंडितजी , डा0सतीश पांचाल , मनीष ठाकुर सहित हजारों की संख्या मे लोनी क्षेत्र के सम्मानित नागरिक व समर्थक उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago