रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ घोसी नगर के रेलवे स्टेशन रोड से मदापुर शमसपुर को जाने वाली सड़क पर अस्करी मेमोरियल हाई स्कूल इस्लामपुरा परती वार्ड संख्या 14 के पास नाले के गन्दे पानी का मुख्य सड़क पर बहने के कारण पता ही नहीं चल रहा है कि सड़क है या नाला जिसको लेकर नगरवासियों सहित रोजेदारों में काफी रोष व्याप्त है लोगों ने मांग किया है कि जनहित में गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था की जाय अन्यथाव्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
घोसी नगर के रेलवे स्टेशन रोड से इस्लामपुरा परती से होते हुए मदापुर शमसपुर को ज जाने वाली सड़क पर अस्करी मेमोरियल हाई स्कूल के पास के एक सप्ताह से नाले के गन्दे पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है जिससे रमजान के पवित्र महीने व इस भीषण आग में गंदे पानी से होकर आना व जाना पड़ रहा है। जिससे लोगो को आभास ही नहीं हो पा रहा है कि नाले में सड़क है या सड़क में नाला। जिसको लेकर नगरवासियों सहित रोजेदारों में काफी रोष व्याप्त है।इस संबंध में मोहम्मद अबुजर खान एवं महफूज खान ने मांग किया है कि जनहित में गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था की जाय अन्यथाव्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
वही तारा खातून एवं मोहम्मद जाहिद खान ने कहाकि इस संबंध में आदर्श नगर पंचायत घोसी के समक्ष अधिकारियों से कई बार लिखित रूप से शिकायत की गयी परंतु कोई उचित समाधान नहीं किया गया ।खुर्शीद अहमद एवं कलीमुल्लाह ने भी जनहित में उचित व्यवस्था कर जल निकासी का व्यवस्था करने के साथ ही रमजान के महीने में आने जाने की व्यवस्था का मांग किया है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…