तारिक खान
प्रयागराज : चौक क्षेत्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग कपड़े की दो दुकानों में लगी। आग की लपटों की चपेट में आने से दुकानों में रखा पूरा सामान खाक हो गया। आग से आसपास की दुकानें चपेट में आती, उससे पहले ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने काबू पा लिया गया। अग्निकांड के दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों में खलबली मची रही। फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण अभी नहीं पता चला है। हालांकि शार्ट सर्किट कारण माना जा रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में चौक घंटाघर के सामने नाज सिनेमा वाली गली में कपड़े की दुकानें हैं। सुबह अचानक दो कपड़े की दुकानों से आग की लपटें और धुंआ देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही दुकानदारों को सूचना लोगों ने दी। साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि आग की लपटें तेज होने से उनका प्रयास व्यर्थ ही रहा।
तेज हवा से फायर कर्मियों को आग बुझाने में करनी पड़ी काफी मशक्कत
इसी बीच दमकल की गाडिय़ों के साथ फायर कर्मी भी पहुंच गए। वह संयंत्रों के माध्यम से आग बुझाने लगे। तेज हवा की वजह से लपटों पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद आग पर तो काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो चुका था। आसपास की कई दुकानों लाइन से लगी हैं। फायर कर्मियों के प्रयास के कारण अन्य दुकानों तक आग की लपटें नहीं पहुंच सकी। इस बीच सैकड़ों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी भी पहुंच गए थे।
दोपहर होता तो जाम में फंस जाती दमकल की गाड़ी
सुबह का समय होने के कारण भीड़भाड़ कम थी, जिससे समय रहते दमकल की गाड़ी पहुंच गई। आसपास के लोगों और दुकानदारों का कहना था कि यही अगर दोपहर में घटना होती तो तत्काल फायर बिग्रेड का वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाता, क्योंकि लगभग यहां आने वाले हर मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है। समय पर दमकल के पहुंचने के कारण आग की लपटों को बढऩे से रोक दिया गया, वरना अन्य दुकानों में भी आग लग सकती थी।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…