Categories: AllahabadUP

प्रयागराज – कपड़े की दो दुकानों में लगी आग हुआ कारोबार ख़ाक

तारिक खान

प्रयागराज : चौक क्षेत्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग कपड़े की दो दुकानों में लगी। आग की लपटों की चपेट में आने से दुकानों में रखा पूरा सामान खाक हो गया। आग से आसपास की दुकानें चपेट में आती, उससे पहले ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने काबू पा लिया गया। अग्निकांड के दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों में खलबली मची रही। फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण अभी नहीं पता चला है। हालांकि शार्ट सर्किट कारण माना जा रहा है।

नाज सिनेमा वाली गली में लगी आग

कोतवाली थाना क्षेत्र में चौक घंटाघर के सामने नाज सिनेमा वाली गली में कपड़े की दुकानें हैं। सुबह अचानक दो कपड़े की दुकानों से आग की लपटें और धुंआ देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही दुकानदारों को सूचना लोगों ने दी। साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि आग की लपटें तेज होने से उनका प्रयास व्यर्थ ही रहा।

तेज हवा से फायर कर्मियों को आग बुझाने में करनी पड़ी काफी मशक्कत

इसी बीच दमकल की गाडिय़ों के साथ फायर कर्मी भी पहुंच गए। वह संयंत्रों के माध्यम से आग बुझाने लगे। तेज हवा की वजह से लपटों पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद आग पर तो काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो चुका था। आसपास की कई दुकानों लाइन से लगी हैं। फायर कर्मियों के प्रयास के कारण अन्य दुकानों तक आग की लपटें नहीं पहुंच सकी। इस बीच सैकड़ों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी भी पहुंच गए थे।

दोपहर होता तो जाम में फंस जाती दमकल की गाड़ी

सुबह का समय होने के कारण भीड़भाड़ कम थी, जिससे समय रहते दमकल की गाड़ी पहुंच गई। आसपास के लोगों और दुकानदारों का कहना था कि यही अगर दोपहर में घटना होती तो तत्काल फायर बिग्रेड का वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाता, क्योंकि लगभग यहां आने वाले हर मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है। समय पर दमकल के पहुंचने के कारण आग की लपटों को बढऩे से रोक दिया गया, वरना अन्य दुकानों में भी आग लग सकती थी।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

16 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago