गौरव जैन
रामपुर. मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को मंथन रेस्टोरेंट, रेनबो और बैकर्स हाउस पर छापे मारकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जिससे खलबली मच गई।
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ छापामार अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शौकत अली रोड स्थित मंथन रेस्टोरेंट , बैकर्स हाउस तथा रेनबो बेकरी पर छापा मारा। टीम ने यहां पर किचिन चेक किया,जहां गदंगी मिली। इसके साथ ही यहां पर रिफाइंड तेल के भी नमूने लिए गए ।टीम ने इसके बाद बैकर्स हाउस पर भी छापा मारा और यहां पर बिस्कुट का सैंपल भरा। इसी तरह हाईवे पर स्थित रेनबो बेकर हाउस पर भी छापा मारा यहां से भी बिस्कुट का नमूना भरा गया। टीम ने बाद में गुरुद्वारा रोड स्थित एक नमकीन विक्रेता की दुकान पर भी छापा मारा और यहां से नमकीन के सैंपल भरे।
खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से खलबली मच गई। टीम ने इसके अलावा शाहबाद में आइस कैंडी का भी सैंपल लिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी चमन लाल ने बताया कि जिले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। कटे और सड़े हुए फलों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी टीम में खाद्य निरीक्षक भी मौजूद रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…