उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक गोरख पासवान ने कहा कि रमजान का महीना अल्लाह की इबादत के अलावे अत्यन्त ही सकून होता है। गंगा यमुनी तहजीब की तर्ज पर हम सभी एक साथ मिल लेते हैं। इस मौके पर विखरे दो दिलों का मिलन कितना सकूनमय होता है। वह पल कितना सुहाना व उमंग भरा होता है। यह एहशास करने का विषय है। और सच्चाई तो यह है कि त्यौहार का यही असली मतलब है। ऐसा कार्य सभी को करना चाहिए। एक दूसरे को खुशिया बांटनी चाहिए। उन्होनें इस मौके पर सभी को मुबारकवाद दी।
अन्नू भाई ने कहा कि रमजाने पाक का यह महीना बड़ा ही सकून देता है। अल्लाह से उम्मीद के मुताविक हर ख्वाइशें भी पूरी होती है। गुनाहों की माफी मांगने का यह अच्छा मौका होता है। सबसे अच्छा उस समय होता है जब एक साथ हर वर्ग के लोग शामिल होकर इस दावत का हिस्सा बनते हैं। उन्होने कहा कि सभी आमंत्रित लोगों का मैं दिल से शुक्रगुजार हूंॅ जो मेरे इस दावत में हमारे दरवाजे पहुंचकर मेरी शान में इजाफा करने का काम किया।
इस दावत में हाजी शराफत इश्तेयाक सिद्दीकी, मतलूब अख्तर, इरफान अहमद, खालिद जहीर, मास्टर इरशाद, नैयर भाई, शाहिद कमाल उर्फ सोनू भाई, मु0 राशिद एडवोकेट, मुन्ना राजभर, मु0 साजिद उर्फ गुड्डू भाई, गुलाम अनवर, जमील अहमद, अगम लाल, हाजी कलामुलहक, हाजी मीरनुमान,, सैफुल्लाह, मौलाना बुरहानुद्दीन, सफी अहमद, अहमद अली, सलीम एराकी, हवलदार नसीरुद्दीन, फैजानुलहसन, निजामुद्दीन, सहाब अहमद आदि लोग सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…