तारिक आज़मी
वाराणसी. गुजरात के पाटीदार आन्दोलन का नेतृत्व कर चुके कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल आज आकस्मिक रूप से वाराणसी के रमना गांव पहुंचे और वहां मिलने आये प्रमुख क्षेत्रीय लोगों एवं जुटे ग्रामवासियों के एक अनाहूत समागम के बीच उन्होंने कहाकि करकरे से गांधी तक की हत्या का समर्थन करने वालों को महत्व देने से साबित है कि भाजपा नफरत एवं विभेद ही नहीं, आतंक को भी समर्थन एवं संरक्षण देने वाली पार्टी है। ऐसी पार्टी के जिन नेताओं ने गुजरात को बर्बाद किया और वहां सामाजिक न्याय एवं नौजवानों के रोजगार के हक की लड़ाई एवं किसानों को रौंदा, वही लोग बनारस को बर्बाद करने पर तुले हैं। इनसे बनारस को मुक्त कराने का फैसला लीजिये।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अच्छी संख्या में भी सीटें जीतेगी, यद्यपि यहां कांग्रेस का लक्ष्य 2022 है और केन्द्र में सरकार बनाने के बाद उस समय कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनायेगी। वाराणसी हवाई अड्डे पर कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें देखकर मोदी मोदी बोलने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक अधिकारी ने ही उनसे कहाकि जिस हवाई अड्डे पर आप मोदी मोदी बोल रहे हो, वह भी कांग्रेस का ही बनाया हुआ है। सच यही है कि आजादी की लड़ाई के बाद स्वतंत्र देश में भी कांग्रेस ने ही देश बनाने के काम लगातार किये।
जानकारी होने पर रमना पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने हार्दिक पटेल एवं जुटे लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और लोगों से समर्थन की अपील की। वहां मौजूद रहने वालों में उल्लेखनीय थे सर्व बाजीराव गाड़, चौ. सत्यवीर सिंह, प्रजानाथ शर्मा, राजेश्वर पटेल, के.एन. पाण्डेय, संजीव सिंह, राम सिंगार पटेल, अमित पटेल-प्रधान एवं घनश्याम सिंह पटेल-पूर्व प्रधान रमना, शैलेन्द्र सिंह, सुनील राय, डॉ. शशि कुमार सिंह , डा.राजेन्द्र सिंह पटेल, शशि कुमार सिंह पटेल, अजय पटेल, किसलय सिंह, एस.एन.सिंह पटेल, सुद्धू राम पटेल, राघवेन्द्र सिंह पटेल, बृज भूषण पटेल, फूल चंद पटेल आदि।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…