सरताज खान
लोनी संवाददाता। मुकद्दस रमजान का जैसे-जैसे पहला अशरा खत्म होता जा रहा है और दूसरा अशरा शुरू होने को है। इसके साथ ही शहर में रोजा इफ्तार पार्टियां का आयोजन तेज होता जा रहा है। लोनी शहर में अलग-अलग इलाकों में रोजा इफ्तार कार्यक्रम हुए। इसी कड़ी में लोनी क्षेत्र की अशोक विहार कालोनी स्थित पारस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर रोजा इफ़्तार पार्टी का आयोजन कराया गया।
इफ्तार के बाद रोजदारों ने मग़रिब की नमाज पढ़कर आपसी मिल्लत और अमन चैन रखने की दुआएं मांगी। इस अवसर पर हरित प्रदेश मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर यामीन इदरीसी ने कहा कि अल्लाह का फरमान है कि हम सभी लोगो के शरीर मे एक खून एक जिस्म है, तो आपस मे भेदभाव कैसा। सब लोग भारतवासी एक है। मालिक का हुक़्म है कि रोजदारों को इफ्तार कराने वाले को खुदा उसके गुनाह तथा ग़लतियों को माफ कर देता है और उसके रोजी रोटी में बरक्कत भी देता है। क्योंकि रोजा स्वम खुदा का दिया हुआ एक तोहफ़ा है। इस माह में रोजा इफ्तार कराने वालों को खुदा शबाब देता। उसके कारोबार में बरकत भी देता है।
हरित प्रदेश मुक्ति मोर्चा के यूपी प्रदेश प्रभारी कार्डोलोजिस्ट डॉक्टर इऱफान राव ने कहा कि रोजा इफ्तार से आपसी मिल्लत और मुहब्बत के पैग़ाम की तहज़ीब भी झलकती है। इसलिए इस माह में शबाब लेने लिए लोगो को रोजदारों को इफ्तार कराना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से पारस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल चैयरमेन डॉक्टर बिजेंद्र सिंह, हॉस्पिटल डॉयरेक्टर कार्डोलोजोलिस्ट डॉक्टर इऱफान राव, हरित प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर यामीन इदरीसी,मौसम खान, डॉक्टर अतर सिंह, डॉक्टर भरत सिंह, एडवोकेट नोशाद मलिक, आरजू आदि लोग मौजूद रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…