ए जावेद
वाराणसी. वाराणसी लोकसभा सीट के लिए गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का सिगरा पर उद्घाटन हुआ। प्रत्याशी शालिनी यादव और बर्खास्त बीएसऍफ़ सिपाही तेज बहादुर यादव ने फीता काट कर केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। शालिनी यादव ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुवे कहा कि भाजपा अब तक हुवे पांच चरणों के चुनाव में अपनी स्थिति देख चुकी है। इस बार 2014 लोकसभा चुनावों जैसी स्थिति नही है। इस बार जनता सवाल पूछ रही है। इस बार जनता पांच सालो का हिसाब मांग रही है।
नहीं नज़र आये पूर्व विधायक हाजी समद और सुरेन्द्र पटेल
कांग्रेस छोड़ सपा का दमन थामने वाली शालिनी यादव के आज के केंदीय कार्यालय उद्घाटन के मौके पर नही नज़र आये। ध्यान देने वाली बात ये है कि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल ने शालिनी यादव के टिकट का विरोध किया था। इस मामले में सुरेन्द्र पटेल ने बाकायदा बयान तक जारी कर दिया था और इस टिकट का विरोध करते हुवे कहा था कि शालिनी यादव का चुनाव प्रचार न तो मैं करूँगा न ही मेरे समर्थक करेगे। वही सपा के पूर्व विधायक हाजी समद भी कही नज़र नहीं आये। सुरेन्द्र पटेल और समद के नही दिखाई देने पर उठे मीडिया के सवालो को टालते हुवे आयोजक ने सुरेन्द्र पटेल के चंदौली में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की बात कही।
व्यवस्था के बीच दिखाई दी अव्यवस्था
कार्यक्रम हेतु आयोजको द्वारा विशेष रूप से मीडिया को आमंत्रित किया गया था। परन्तु मीडिया के लिए न तो कही बैठने की व्यवस्था थी और न ही उनके लिए कोई एक गिलास पानी देने की किसी ने ज़हमत उठाई। आयोजको द्वारा दिले टाइम से लगभग एक घंटे से अधिक देर से शुरू हुवे कार्यक्रम में पानी की प्यास बुझाने के लिए पत्रकार पास में पान और चाय के खोमचो का सहारा लेते दिखाई दे रहे थे।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…