तारिक आज़मी
इस समय सोशल मीडिया पर JCB शब्द की धूम मची है। एक युट्यूब वीडियो को लोगो ने उत्सुकता से सर्च कर डाला और लाखो की ताय्दात में देख डाला। इसको कहते है असल में भीड़ तंत्र। काफी लोगो को पता ही नहीं कि इस JCB जिसको वह सोशल मीडिया पर तलाश रहे है आखिर है क्या? किस वजह से ये मामला इतना बढ़ा हुआ है ? करेले को नीम चढ़ना साबित हुवा जब आज सनी लियोनि ने JCB के ऊपर खड़े होकर फोटो शूट करवा लिया। सोशल मीडिया पर उस फोटो की भी धूम मच गई है।
मामला कुछ इस प्रकार है कि चुनावों के दौरान सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी का एक बयान आया था बेरोज़गारी को लेकर। देख में महामारी की तरह फ़ैल रही बेरोज़गारी के लिए उन्होंने कहा कि देश में बेरोज़गारी कुछ इस कदर बढ़ गई है कि कही JCB से खुदाई भी हो रही हो तो उसको देखने के लिए 600 लोक इकठ्ठा हो जाते है। बयान में कही कुछ गलत नही था। हकीकत में तो कुछ इस तरह का मामला ही है। आप नज़र उठा कर दूर न देखे बल्कि घर के अन्दर ही देखे तो आपको बेरोज़गारी का प्रतिशत समझ में आ जायेगा। मगर बात ये ओवैसी ने कही तो कैसे न विरोध हो ?,
चुनावी राजनीत के खत्म होने के बाद इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। एक समुदाय के तौर पर सोशल मीडिया पर उभर रहा विरोधी समाज तत्काल इसके विरोध में उतर आया और इसने JCB शब्द का ही मज़ाक बना दिया। फिर क्या था सोशल मीडिया पर JCB को लेकर मीम्स बनने शुरू हो गये। इस दौरान टॉप ट्रेंड कर रहा है #JCBkikhudai लोग एक दुसरे के मीम्स को वायरल कर रहे है। कई तो ऐसे है जिसको देख कर आप अपनी हसी रोक नही पायेगे। हर जगह दो दिनों से JCB शब्द की पूछ हो रही है। हालत ऐसी कर डाला लोगो ने कि युट्यूब पर एक JCB खुदाई का वीडियो है। मात्र कुछ घंटो में ही लाखो लोगो ने इस वीडियो को देख डाला। एक भेड़ चाल शुरू हो गई। हर तरफ सोशल मीडिया पर JCB शब्द सुनाई दे रहा है। हर तरफ लोग JCB की चर्चा कर रहे है। रातो रात JCB सेलिब्रेटी बन गई है। एक मशीन से सुपर स्टार बनी JCB ने खुद पर अब गर्व करना शुरू कर दिया है। युवा परेशान है कि आखिर ये है क्या ? देश बेहाल है। चेन्नई पानी को तरस रहा है, मगर JCB की खोज जारी है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…