कमलेश कुमार
अदरी(मऊ). लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए इंदारा बाजार मे वृहस्पतिवार की सुबह स्व०सुरेश सिंह की स्मृति मे निः शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विजयबहादुर सिहं ने फीता काटकर व राहगीरों को जल पिलाकर प्याऊ का शुभारंभ किया। मौके पर सिहं ने कहा कि इंदारा रेलवे स्टेशन, इंदारा बाजार, एटीएम, व कई शिक्षण संस्थान होने के चलते यहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता रहता है।
इंदारा जंक्शन होने के चलते यहाँ प्रतिदिन हजारो की संख्या में आम नागरिकों सहित यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। भीषण गर्मी के चलते इंदारा क्षेत्र में आने वाले राहगीरों को पीने के पानी के लिए इधर उधर चक्कर अब नही लगाना पडेगा। लोगों की इस समस्या को देखते हुए निः शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।समाजिक कार्यकर्ता सुनिल सिंह राणा ने बताया कि सुबह दस बजे से लेकर शाम के चार बजे तक इंदारा बाजार मे लोगों का आना जाना लगा रहता है चिलचिलाती धूप में पानी के लिए राहगीरों को इधर उधर चक्कर लगाना पड़ता था।
क्षेत्र में पेयजल ना होने की दशा में घर से ही पानी लेकर आना पड़ता हैं। जो थोड़ी देर में गर्म हो जाता है या समाप्त भी हो जाता है। ऐसी दशा में बिना पानी पिए ही रहना पड़ता है। बताया कि प्याऊ लग जाने से ग्रामीण क्षेत्र के आने जाने वालों को निश्चित रूप से पीने की पानी की समस्या से निजात मिलेगा। इस मौके पर उमाकांत यादव, अखिलेश सिंह, सुनिल सिंह, राणा प्रताप यादव, डा अमन मोदनवाल, चन्दभान यादव, हामिद हसन, डाक्टर नासिर, शमशुल हक चौधरी, सरीफुद्दीन गार्ड, संतराज यादव, सोनू, सुनिल यादव, राजा मदेशिया, राजेंद्र सिहं, धनंजय सिंह, मनोज पान्डेय, पप्पू सिहं, अजय पान्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…