Categories: UP

महिला ऐच्छिक ब्यूरो में पांच मामलों का हुुआ निस्तारण

संजय ठाकुर

मऊ। महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर के निर्देशन तथा सीओ मधुबन श्वेता आशुतोष की देखरेख में पुलिस लाइन में हुई। इसमें कुल 14 पारिवारिक मामले आए, जिसमें ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से पांच मामलों का निस्तारण हुआ। जिसमें एक मामलें में पक्षकारों के बीच सहमति न बन पाने के चलते पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी गई। शेष मामलो में बैठक की अगली तिथि दो जून 2019 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजेे जाने का निर्देश दिया गया।

ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से मोनिका और अंकित, रागिनी और शिवम, हीना देवी और पप्पू तथा पूनम देवी और दीपक साहनी के मामले में पक्षकारों की सहमति और सुलह के आधार पर पत्रावली निस्तारित कर दी गई। वही अमली देवी और संतोष के मामले मेंं सुलह न होने के चलते पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी गई। इस दौरान रेखा और दिनेश तथा पिंकी कश्यप और मनीष कश्यप के मामले में पक्षकारो ने सुलह के लिए समय की मांग किया। वही पुष्पा सोनकर और लालबचन, वाहिदा और राजकुमार शर्मा तथा मंजूूूू और रामभवन के मामले में एक-एक पक्ष उपस्थित हुआ। वही सुनीता और रामदुलारे, बृजेश और माधुरी, साजिमा और सुनील तथा खलीलुर्रहमान और इशरत के मामले में कोई पक्षकार उपस्थित नही हुुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि दो जून 2019 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यगण विनोद कुमार सिंह, अर्चना उपाध्याय, महिला आरक्षी इशरावती यादव और सोनी सिंह ने अपना योगदान दिया। बैठक में काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

24 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

57 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago