Categories: National

दिल्ली में पम्पलेट के ऊपर गर्म हुई सियासत, प्रेस कन्फ्रेसं में रोने लगी आतिशी, कहा मेरे जैसी सशक्त महिला के साथ गौतम गंभीर ऐसा कर रहे तो ……..

आफताब फारुकी

नई दिल्ली. राजनीती में मानवीय मूल्यों की लगता है हत्या हो चुकी है। राजनीती में एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप तो लगते रहते थे। मगर इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में लगता है मर्यादा की सभी सीमाये पार हो जायेगी। पहले चौकीदार चोर है का नारा देकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरना शुरू किया था। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा शहीद हेमंत करकरे पर ऐसा विवादस्पद बयान दिया कि भाजपा खुद उस बयान पर फसने की स्थिति में आ गई। जब कोई रास्ता भाजपा को नही नज़र आया तो उसने बयान से किनारा कर लिया। इस बीच गिरिराज सिंह जैसे भाजपा नेता विवादित बयान देते रहे मगर बड़ा विवादित बयान उन्होंने मुस्लिम धर्म के पैगम्बर को लेकर दे दिया। अभी मामला चल ही रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 जैसे शब्दों का प्रयोग कर एक नये विवाद को जन्म दे दिया है।

इन सबके बीच आज मर्यादाओ की हद तब टूट गई जब दिल्ली में एक पम्पलेट को लेकर सियासत गर्म हो गई। पम्पलेट में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्दों की भरमार है। इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इसका आरोप सीधे सीधे भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर पर लगाया। “नो योर कैंडिडेट” के शीर्षक से बाटे गए इस पम्पलेट में आप प्रत्याशी आतिशी मार्लैन और अरविन्द केजरीवाल के लिए अपशब्दों की भरमार है।

प्रेस कांफ्रेस के दौरान आतिशी मार्लेन फूट-फूटकर रो पड़ीं। ‘नो योर कंडीडेट’ टाइटिल वाले इस पर्चे में आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं। आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे। मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।

वहीं पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने कहा- ‘मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’ वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कभी कल्पना नहीं थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं। अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा- आतिशी मजबूत रहो, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा। इन्हीं ताकतों के खिलाफ हमें लड़ना है।

गौतम गंभीर ने किया खंडन

गौतम गंभीर ने इस प्रकरण को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी के लिए मेरी दूसरी चुनौती। मैं घोषित करता हूं कि अगर ये साबित हुआ कि मैंने ये किया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी तत्काल वापस ले लूंगा। अगर नहीं, तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे? ‘मैं शर्मिंदा हूं कि अरविंद केजरीवाल जैसा शख़्स मेरा मुख्यमंत्री है।

कपिल मिश्रा ने कहा केजरीवाल का किया है सब

वही आम आदमी पार्टी के बागी विधायक और अब भाजपा के खेमे में खड़े कपिल मिश्रा ने इसको लेकर अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि आतिशी को अपने कुछ आंसू बचा कर रखना चाहिये जो चुनाव हारने पर काम आयेगे। उनके इस बयान पर वैसे तो पक्ष और विपक्ष से कटु टिप्पणी आ रही है। मगर उन्होंने इस घटना का षड्यंत्रकर्ता अरविन्द केजरीवाल को ठहराया है।

कैसे चलेगा पता, किसने बाटे पम्पलेट

वैसे इस प्रकार के कृत्यों पर बहुत अधिक जांच में कुछ सामने नहीं आता है और समय के साथ ही इस प्रकार के मामलो पर वक्त की धुल चढ़ जाती है। इस प्रकरण में भी जानकार मानते है कि ऐसा ही कुछ होने वाला है। जाच में बहुत कुछ निष्कर्ष निकल कर सामने नही आने वाला है। वही आतिशी जैसी प्रत्याशी के साथ इस प्रकार की घटना पर सभ्य समाज जहा स्तब्ध है वही मामले में भर्त्सना भी हो रही है।

pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

9 hours ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

9 hours ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

9 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

10 hours ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

11 hours ago