Categories: NationalPolitics

अगर पीएम मोदी ये सोचते है कि मुस्लिम डर कर रहते है तो क्या उन संगठनो पर वह लगाम लगायेगे जो गाय के नाम पर मुस्लिमो की हत्या करते है – ओवैसी

आदिल अहमद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि देश में मुस्लिम डर कर जीते है और उनका विश्वास जीतना है पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर बड़ा निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी इस बात से सहमत हैं कि अल्पसंख्यक डर में जीते हैं तो उन्हें उन लोगों के बारे में जानना चाहिए जिन्होंने अखलाक को मारा और वो चुनावी जनसभा में सबसे आगे बैठे थे। ओवैसी ने एएनआई को दिये अपने बयान में कहा है कि अगर पीएम सोचते हैं कि मुस्लिम डर में जीते हैं तो क्या वो उन गैंगों पर लगाम लगाएंगे जो गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या करते हैं, पीटते हैं और फिर वीडियो बनाकर नीचा दिखाते हैं।

ओवैसी ने कहा, ‘अगर मुस्लिम वास्तव में डर में जीता है तो क्या पीएम हमें बता सकते हैं कि 300 सांसदों में उनकी पार्टी के कितने मुस्लिम सांसद हैं जो लोकसभा के लिए चुने गए। यह पाखंड और अंतर्विरोध है जिसका पीएम मोदी और उनकी पार्टी पिछले 5 साल से प्रयोग कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts