ए. जावेद
वाराणसी. सांसद तथा अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पी. एल. पुनिया ने आज कांग्रेस मीडिया सेंटर में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि “किसान और संविधान बचाओ” 2019 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है। पांच साल में यह दोनों ही सत्ता के सर्वाधिक निशाने पर रहे हैं।
पुनिया ने कहाकि यह सरकार पांच साल क्या किया की जबाबदेही में कोई काम बताने की जगह जबाब में खुद सवाल उठाती है कि 70 साल में क्या हुआ। आज देश जिन उपलब्धियों पर गौरव करता है, वे सब सत्तर साल में ही मिली हैं और देश की जनता जानती है। उसी सत्तर साल में जो संविधान और लोकतंत्र बना, उसमें पांच साल का जनादेश होता है और फिर लोग उसके कामकाज के आधार पर मूल्यांकन करते हैंम
उन्होंने कहा कि पांच साल में नोटबंदी और जीएसटी ने अर्थव्यवस्था, रोजगार और नवजवान को तबाही दी जिसका परिणाम यह है कि बीजेपी नोटबंदी एवं जीएसटी के नाम पर चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है। हम विपक्ष में हैं और सकारात्मक कार्यक्रमों का घोषणापत्र लेकर चुनाव मैदान में हैं। किसान के लिये हमने साफ कहा है कि किसान आयोग बनायेंगे, किसान बजट लायेंगे, उन्हें कर्ज माफी से कर्जमुक्ति तक ले जायेंगे क्योंकि उन्हें लाभकारी समर्थन मूल्य दिलायेंगे। इसी प्रकार गरीब के लिये न्याय योजना और केन्द्र के 24 लाख पद एक वर्ष में मरेंगे और केंन्द्र की सेवा में एक तिहाई स्थान महिलाओं को देंगे।
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…
मो0 कुमेल डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि…