Categories: UP

वाराणसी – नेवादा के नागरिको ने किया प्रदर्शन, कहा सीवर और पुलिया बनाने का चुनाव पूर्व नही हुआ काम तो दबायेगे हम नोटा का निशान

ए जावेद

वाराणसी. बनारस के नेवादा क्षेत्र मे आज सीवर व पुलिया बनवाने के लिए स्थानीय जनता सड़क पर उतर आयी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान राजनैतिक दलों के खिलाफ जमकर नारे लगाये और कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले सीवर व पुलिया नहीं बनवायी गयी तो पूरा मोहल्ला व आस पास के क्षेत्र के निवासी राजनैतिक दलों का बहिष्कार करेंगे और ईवीएम मे सबसे आखिरी बटन नोटा दबाकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे।

आज प्रदर्शन के दौरान मौजूद स्थानीय निवासी सोमा सिंह ने बताया कि नेवादा के शीतला माता मंदिर के पीछे आस पास के क्षेत्र का गंदा पानी खुले मे बह कर इकठ्ठा हो रहा है जिससे अगल बगल के मकानों की नींव मे पानी जा रहा है जिससे सैंकड़ो की संख्या मे मकानो के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।इसके अलावा पूरे रास्ते में और मंदिर के पीछे के क्षेत्र मे मलजल लगातार इकठ्ठा होता है जिससे आस पास के क्षेत्र मे भय़कर गंदगी व बदबू व्याप्त है।गंदा पानी जमा होने के कारण यहां के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं और यहां महामारी का खतरा बना हुआ है।मच्छरों के आतंक के कारण लोगों का जीना मुहाल हुआ है।गर्मी के दिनों मे सड़ते हुए मलजल की दुर्गंध से लोगों को घरों मे भी नाक बंद कर रहना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी मुन्नी देवी के अनुसार हर बरसात मे ये मलजल उनके घरों मे घुस जाता है।स्थानीय पार्षद व विधायक से इस विषय मे जनता ने कई बार शिकायत की लेकिन हर बार ये कहा जाता है कि वहां सीवर का पाईप जल्द ही डाल दिया जायेगा और पुलिया का निर्माण होगा परंतु आज कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।इसलिए मजबूर होकर इस बार मोहल्ले व आसपास के क्षेत्र की जनता इन राजनैतिक दलों का बहिष्कार करेगी व लोकसभा चुनाव मे जमकर नोटा बटन दबायेगी।

मौके पर मौजूद क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल सिंह ने कहा कि समस्याओं से त्रस्त जनता के पास चुनाव मे नोटा ही एकमात्र विकल्प शेष बचता है।जनता भी पार्टियों व उनके नेताओं के झूठ व भ्रष्टाचार से परेशान होकर उनका बहिष्कार कर रही है।श्री सिंह के अनुसार जनता के नोटा विकल्प चुनने से राजनैतिक दलों पर ईमानदार व मेहनती प्रत्याशी उतारने का दबाव बढ़ रहा है जो कि भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।आज के प्रदर्शन के दौरान मुन्नी,फूलपत्ती,निर्मला,केवला,शीला,सोमा,कैलाश,शारदा समेत भारी संख्या मे स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

3 hours ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

3 hours ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

4 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

5 hours ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

5 hours ago